Winter Skin Care: सर्दियों में चिकनी-चमकती चाहिए स्किन तो बादाम तेल ऐसे करें यूज, निखर जाएगी त्वचा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 14, 2022, 08:55 PM IST

सर्दियों में बादाम का तेल रखेगा आपकी स्किन का ख्याल

विंटर में स्किन केयर सबसे कठिन काम होता है लेकिन बादाम का तेल फेस पैक से लेकर माश्चराइजर तक में बेस्ट हो सकता है. कैसे, चलिए जानें.

डीएनए हिंदी: सर्दियों में नमी और प्रदूषण की वजह से त्वचा की देख भाल कर पाना मुश्किल मुश्किल हो जाता है. सर्दियों में त्वचा रूखी होने के साथ साथ डल और बेजान भी दिखने लगती है. इसके अलावा लगातार मॉइश्चराइजर लगाने की वजह से स्किन टैन भी हो जाती है.

इसलिए सर्दियों में त्वचा का ख्याल ज्यादा रखना पड़ता है. इस मौसम में आप त्वचा को इन समस्याओं से बचाए रखने के लिए विटामिन ई से भरपूर बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह  सर्दियों में त्वचा को पोषण देने के साथ ही खूबसूरत भी बनाता है. चलिए जानते हैं इस मौसम में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बादाम (Almond Oil)  के तेल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

सर्दियों में बादाम का तेल रखेगा आपकी स्किन का ख्याल  (How To Use Badam Oil In Winter For Glowing Skin)

फेसपैक में मिलाएं बादाम का तेल

सर्दी के मौसम में बादाम के तेल को आप फेसपैक में  मिलाकर लगा सकती है. इसके लिए एक चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी में शहद मिलाएं. इसके बाद इस फेसपैक में दो से तीन बूंद बादाम का तेल डालें और मिक्स कर लें. फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से बादाम के तेल का पोषण आपकी त्वचा को आसानी से मिल जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः अब सर्दियों में नहीं रहेगी रूखी और बेजान त्वचा, इन घरेलू टिप्स को करें फॉलो

मॉइश्चराइजर में करें शामिल 

बादाम का तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे आप अपने मॉइश्चराइजर में मिला कर भी लगा सकती हैं. इसके लिए बादाम के तेल की दो से तीन बूंद को मॉइश्चराइजर में मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इस दौरान  अगर चेहरे पर ज्यादा ऑयल नजर आने लगे तो हल्के हाथों से टिश्यू पेपर की मदद से अतिरिक्त ऑयल को पोंछ लें. 

पिंपल हो गया तो ऐसे करें इस्तेमाल

चेहरे पर अगर रूखेपन के साथ ही पिंपल हो गया है तो बादाम के तेल का तेल लगाएं. इसके लिए  बादाम के तेल की कुछ बूंदों को नीम के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. ऐसे करने से पिंपल की समस्या दूर होगी. 

यह भी पढ़ेंः हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ठंड में घर पर लगाएं ये होममेड पैक

रात में लगाएं

इसके लिए अगर आपको दिन में वक्त नहीं मिलता तो  बादाम के तेल को नाइट स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें.  रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से फेसवॉश से साफ करें इसके बाद दो से तीन बूंद बादाम का तेल लेकर हल्के हाथों से मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें. आपकी त्वचा ऑयली है तो आधे घंटे बाद ही चेहरे को धो लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

winter skin care tips winter care almonds benefits