Winter Travel Tips: सर्दियों में टूर पर जाने से पहले पैकिंग से लेकर फूडिंग तक, ऐसे करें प्लानिंग

सुमन अग्रवाल | Updated:Nov 23, 2022, 01:59 PM IST

Winter Travel Tips- सर्दियों में ट्रिप पर जा रहे हैं तो पैकिंग से लेकर फूडिंग तक कई बातों का ध्यान रखें, ये टिप्स फॉलो करें ताकि आपको दिक्कत ना हो

डीएनए हिंदी: Winter Travel Tips- दिसंबर आते ही क्रिसमस और नए साल का इंतजार शुरू हो जाता है. जैसे ही विंटर वेकेशन शुरू होते हैं लोगों में टूर पर जाने की इच्छा बढ़ जाती है. लोग बच्चों की स्कूल और अपने ऑफिस की छुट्टियों में कहीं ना कहीं घूमने का प्लान करते हैं. अगर आप भी इस सर्दियों में कहीं ठंडी जगह या फिर कहीं और घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कई बातों का ध्यान जरूर रखें, ट्रैवलिंग से पहले पैकिंग, फूडिंग, कई और चीजों की टिप्स अपने साथ रखें. 

वेदर के हिसाब से पैकिंग करें 

अगर आप बहुत ठंडी जगह जा रहे हैं तो उस हिसाब से कपड़े पैक करें, जैकेट, शॉल, लेकिन अगर आप नॉर्मल वेदर वाली जगहों पर जा रहे हैं तो हल्की सर्दी के हिसाब से गर्म कपड़े ले सकते हैं. अगर आपके पास नहीं है तो आप शॉपिंग भी कर सकते हैं. 

अच्छे जूते खरीदें 

सर्दियों में घूमने जाने से पहले अच्छे जूते जरूर खरीद लें, अगर कोई बर्फीली जगह है तो जूते बहुत माइने रखते हैं, मजबूत, टिकाओ. ऐसे जूते खरीदें जो बर्फ में काम आ सके

यह भी पढ़ें- सर्दियों में घूमने की बेस्ट 5 जगह, जहां सस्ते में खूब मजा आएगा 

खाने की चीजें ठीक से पैक करें 

वैसे तो आप जब घूमने जाते हैं तो वहीं खाना पानी चलता है लेकिन जाने से पहले और अपने साथ में भी कुछ चीजें होना जरूरी है. ट्रैवल से पहले अपने शरीर को हाईड्रेटेड रखें और साथ में प्रोटीन पाउडर,हर्बल टी, कुछ ड्राई चीजें, ड्राई फ्रूट्स भी रखें. कई बार मौसम की वजह से अगर आप होटल से बाहर नहीं निकल पाए और कुछ खाना पड़ा तो कुछ शेक, ड्राई चीजें, कटी सब्जियां भी साथ रख सकते हैं, जो उस वक्त काम आए 

फर्स्ट एड कीट रखें 

ट्रिप पर जाते वक्त अपने साथ फर्स्ट एड का बॉक्स साथ रखें, कुछ बेसिक दवाएं, काम की चीजें, कुछ आवश्यक चीजें, जैसे बारिश से बचने के लिए छाता, सर्दी-जुकाम की दवाएं और बाकी कई और चीजें भी जरूरी हैं. इसके साथ ही जिनको नया मौसम सूट नहीं करता उन्हें भी कई चीजें साथ रखने की जरूरत है

ट्रैवलिंग से पहले नींद ठीक से लें 

ट्रैवलिंग से पहले नींद ठीक से जरूर लें वरना पूरी ट्रिप में आपको दिक्कत होगी, नींद पूरी होनी चाहिए, इससे आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे 

गर्मी में टूर की प्लानिंग अलग तरह से होती है लेकिन सर्दियों में प्लानिंग अलग होती है. 

यह भी पढ़ें- बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं ये, रोड ट्रिप पर जाएं 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

winter travel tips sardiyon me ghumne jane ki planning winter travel wellness