Work From Home बढ़ा रहा है लोगों  में पोर्न की लत: रिपोर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 24, 2022, 12:22 AM IST

Porn Addiction & Work From Home : एक्सपर्ट्स के अनुसार घर से काम करते हुए लोगों ने पोर्न को मनोरंजन के तौर पर लेना शुरू कर दिया. इसकी आदत धीरे-धीरे ख़तरनाक होती गई. यह खासतौर पर उनके लिए अधिक समस्याप्रद थी जो पहले से ही इस तरह की दिक्कतों से गुज़र रहे थे.  


डीएनए हिंदी : कोविड महामारी के बाद पिछले दो सालों से अधिक वक़्त से वर्क फ्रॉम होम को काम करने का सबसे सुविधाजनक फॉर्मैट मान लिया गया है. तीसरे लहर के बाद जब कई देशों में वर्क प्लेस खुल गए तब भी कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) का मॉडल चलाए रखा. इस वर्क कल्चर की वजह से जीवन जीने के तरीके में कई तरह के परिवर्तन भी नज़र आए. लन्दन के डेली मेल में छपी एक हालिया शोध ख़बर से अनुसार रिमोट वर्किंग ने इंग्लैंड में पोर्न की लत (Porn Addiction) को बढ़ावा दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ पिछले दो सालों में डॉक्टर के पास पोर्न एडिक्शन से छुटकारा पाने के लिए आने वाले मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. 

Porn Addiction : कैसे लगी लत 
एक्सपर्ट्स के अनुसार घर से काम करते हुए लोगों ने पोर्न को मनोरंजन के तौर पर लेना शुरू कर दिया. इसकी आदत धीरे-धीरे ख़तरनाक होती गई. यह खासतौर पर उनके लिए अधिक समस्याप्रद थी जो पहले से ही इस तरह की दिक्कतों से गुज़र रहे थे.  गौरतलब है कि पोर्न एडिक्शन को दिमाग से जुड़ी हुई लत के रूप में देखा जाता है जिसमें औरों के द्वारा किए जा रहे सेक्स फुटेज का उपयोग लोग अपने आनंद के लिए करते हैं. लंदन स्थित ब्रिटेन के  सबसे बड़े सेक्स और पोर्न एडिक्शन क्लिनिक लॉरेल सेंटर ने बताया है कि उनके पास कुछ ऐसे पेशेंट भी हैं जो दिन में 14 घंटे तक पोर्न देखते रहे हैं. 

सेंटर के क्लिनिकल डायरेक्टर पाउला हॉल के अनुसार वर्क फ्रॉम होम में लोग अपने कंप्यूटर के सामने पहले से अधिक वक़्त बिता रहे हैं, ज़ाहिर है कि उनके पोर्न देखने की अवधि भी बढ़ रही है. उनके अनुसार, "इसका मतलब है कि आपके पास अब अधिक मौके हैं. आपको रात में घर आने तक इसका इंतजार करने की ज़रुरत नहीं है, आप दिन में कभी भी इसके आवेग में आ सकते हैं."

How to postpone Periods: क्या आप भी पीरियड्स डेट टालना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे 


आंकड़ों की भाषा में Porn Addiction 
डेली में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ केवल लॉरेल सेंटर में 2022 के पहले छः महीने में ही 750 से अधिक पोर्न एडिक्शन के केस आ गए हैं जबकि 2019 में पूरे साल का आंकड़ा केवल 950 था. यह रिपोर्ट इस एडिक्शन से छुटकारा दिलवाने में लगने वाली ऊर्जा और समय के बढ़ जाने की बात भी करती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

porn porn news porn laws porn addiction