डीएनए हिंदी: (Brain Tumor Signs and Symptoms) अगर आपको लगातार सिर में तेज दर्द और आंखों में धुंधलेपन की समस्या हो रही है तो इसे बिल्कुल भी अनदेखा न करें. यह बहुत ही खतरनाक बीमारियों में से एक ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों में से एक हैं, जितना जल्दी हो सके. इस गंभीर बीमारी का इलाज करा लें. इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए हर साल 8 जून को World Brain Tumor Day के रूप में मनाया जाता है. आइए जानते हैं इसके लक्षण और वजह...
न्यूरोसर्जन डॉ सुमित शर्मा बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर एक बेहद खतरनाक और जानलेवा समस्या है. इसकी वजह से हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो जाती है. ब्रेन ट्यूमर, मस्तिष्क या उसके आसपास की कोशिकाओं में होने वाली अनियंत्रित वृद्धि की समस्या है. जरूरी नहीं है कि हर ब्रेन ट्यूमर कैंसर कारक हो, कुछ नॉनकैंसर भी हो सकते हैं. बट्यूमर बढ़ने लगता है तो यह खोपड़ी के अंदर दबाव बढ़ाने लगता है. इससे ब्रेन डैमेज का खतरा रहता है, जिसके कारण मृत्यु का जोखिम हो सकता है.
Safed Musli For Diabetes: आयुर्वेद की इस जड़ी-बूटी के मुंह में जाते ही कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर, दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा इंसुलिन
दो तरह का होता है ब्रेन ट्यूमर
डॉ के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर को मुख्य रूप से दो तरह का होता है. पहला जिसमें ट्यूमर आपके मस्तिष्क में उत्पन्न होता है और इससे मस्तिष्क के हिस्सों को क्षति का जोखिम हो सकता है. वहीं दूसरे ब्रेन ट्यूमर को मेटास्टैटिक ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. इसमें कैंसर कोशिकाएं फेफड़े या स्तन जैसे अन्य अंगों से मस्तिष्क में फैलती हैं. इस प्रकार के कैंसर के विकसित होने के कई जोखिम कारक हो सकते हैं. पांच से 10 प्रतिशत मामले आनुवांशिक हो सकते हैं. उम्र के साथ भी ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा बढ़ने लगता है.
लक्षण दिखते ही बिल्कुल न करें इग्नोर
ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत में कुछ ऐसी दिक्कतों का अनुभव हो सकता है, जिसे सामान्यतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है. इसे तुरंत दिखाना बेहद जरूरी है. समय पर स्थिति का पता चल जाने से मृत्यु के खतरे को कम किया जा सकता है. ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि की समस्या है. ट्यूमर के आकार और यह किस हिस्से में है, इसके आधार पर इसके लक्षण हल्के या गंभीर हो सकते हैं. इसका समय पर निदान और उपचार किया जाना आवश्यक है.
Uric Acid Reducing Food: ये 6 'एंटी-इंफ्लेमेटरी' फूड यूरिक एसिड की हैं दवा, गठिया और जोड़ों का दर्द नहीं करेगा परेशान
ट्यूमर के हिसाब से बढ़ती हैं परेशानियां
मस्तिष्क के सेरिबैलम में ट्यूमर बढ़ रहा है तो शारीरिक समन्वय बनाने, चलने और सामान्य कार्यों को करने में भी कठिनाई का अनुभव हो सकता है. ट्यूमर का आकार बढ़ने के साथ ही इसके लक्षण गंभीर होते जाते हैं. सामान्यतौर पर शुरुआत में कुछ लक्षणों को अगर ध्यान में रखा जाए तो समय पर स्थिति का निदान और इलाज आसान हो जाता है. रेन ट्यूमर का इलाज करने के लिए सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, दवा, पैलिएटिव केयर की मदद ली जाती है.
Uric Acid Medicine: ज्वाइंट्स में जमे यूरिक एसिड के क्रिस्टल को तोड़ देगी ये जड़ी-बूटी, घुटनों का दर्द बिना दवा होगा ठीक
ये हैं ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण
-सिरदर्द और झटके आना
-सुनाई देने या नजर की कमजोरी
-व्यक्तित्व या व्यवहार में परिवर्तन
-शरीर का संतुलन न बन पाना
-अक्सर चक्कर आना
-कमजोरी या शरीर का सुन्न होना
-शरीर के एक तरफ लकवा
-उल्टी और मतली की समस्या
(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर