दुबई में जुटने जा रहे दुनिया भर के डॉक्टर्स- बताएंगे होम्योपैथी का दम और नए रिसर्च

ऋतु सिंह | Updated:Jul 06, 2024, 06:16 PM IST

World Homeopathy

होम्योपैथी एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति है जो रोग ही नहीं रोग के कारण को भी खत्म करती है. विश्वभर में होम्योपैथी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और ये बात वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का होना साबित कर रहा है.

14 जुलाई दिन रविवार को होम्योपैथी चिकित्सा जगत के लिए बेहद खास साबित होने वाली है क्योंकि इस दिन ही दुबई में दुनिया भर के नामचीन होम्योपैथ डॉक्टर्स का जमावड़ा होगा और दुनिया भर में होम्योपैथी किन-किन रोगों को खत्म कर रही है और आने वाले समय में होम्योपैथी के जरिेये किन और खरतनाक रोगों को खत्म किया जाएगा, आदि पर चर्चा होगी.
इस समिट में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या भी शामिल होंगे. दुबई के 'बुर्ज अल अरब' भी होम्योपैथ चिकित्सा का आयोजन होगा. बता दें कि पिछले समिट में कवि कुमार विश्वास ने कहा था कि आने वाले 20 साल बाद भारतीय चिकित्सा पद्धति के इतिहास में होम्योपैथी चिकित्सा का अलग मुकाम होगा. 

वर्ल्ड होम्योपैथी समिट-2 का यह आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है, जिसमें भारत के कई राज्यों के अलावा 25 से ज्यादा देशों से पहुंचे होम्योपैथिक चिकित्सकों को 'प्राइड ऑफ होम्योपैथी' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.  

​इस विशेष आयोजन में कुमार विश्वास, फिल्मी जगत के स्टार अनुपम खेर, गायक कैलाश खेर, सांसद सह फिल्म कलाकार रवि किशन जैसी हस्तियों के साथ खेल जगत की नामचीन हस्तियां पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या भी शामिल होंगे.  

यूनाइटेड नेशन की हेल्थ एसेंबली, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट लंदन तथा ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित हो चुके बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. नीतीश दुबे बताते हैं कि होम्योपैथी भारत का अध्यात्म और जर्मन का विज्ञान है, मौजूदा समय में दवाओं को साइड इफेक्ट से बचने में होमियोपैथी  कारगर है क्योंकि ये बीमारी की जड़ को खत्म करने का काम करती है.   

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

World Homeopathy Summit-2