बच्चे के पेट में दर्द रहता है तो हो सकती है पेट में कीड़े की समस्या, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 30, 2024, 03:07 PM IST

Deworming In Children

Stomach Worms Remedies: कई बार बच्चों के पेट में कीड़े हो सकते हैं. ऐसे में बच्चे को अक्सर पेट में दर्द रहता है और वजन नहीं बढ़ता है. आइये आपको पेट में कीड़े होने के लक्षण और इसके बचाव के उपाय बताते हैं.

Remedy for Stomach Worms: बच्चों के पेट में कीड़े होने की समस्या सामान्य है. अक्सर बच्चों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. पेट में कीड़े की समस्या सेहत पर बुरा असर डालती है. पेट में कीड़े होने पर बच्चों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. ऐसे में बच्चे का वजन भी नहीं बढ़ता है. बच्चों के पेट में कीड़े होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. चलिए आपको इसके लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में बताते हैं.

पेट में कीड़े होने के लक्षण

- गुदा में खुजली
- पेट दर्द
- दस्त-उल्टी
- भूख न लगना
- वजन न बढ़ना
- नींद की समस्या


दिवाली पर मिठाइयां और तले-भुने फूड्स बढ़ा सकते हैं Cholesterol, ऐसे रखें सेहत का ख्याल


पेट में कीड़े होने के कारण

- दूषित भोजन और पानी पेट में कीड़े होने का कारण बन सकता है. ऐसा कच्चा और अधपका खाने से भी हो सकता है. मांस और समुद्री भोजन के कारण पेट में कीड़े हो सकते हैं.
- कुछ बच्चों को मिट्टी खाने की गंदी आदत होती है. मिट्टी खाना भी पेट में कीड़े होने का कारण हो सकता है.
- पालतू जानवरों के साथ खेलने से कीड़े हो सकते हैं. इसके अलावा हाथ न धोने और गंदे हाथों से खाना खाने से पेट में कीड़े हो सकते हैं.

बच्चे के पेट में कीड़े की समस्या से ऐसे करें बचाव

- बच्चे को खाने से पहले और शौचालय के बाद अच्छे से हाथ धोने के लिए कहें. हाथ धोने के लिए साफ पानी और साबुन का इस्तेमाल करें.
- बच्चों को मिट्टी में अधिक खेलने और मिट्टी खाने से रोकें. पालतू जानवरों से दूरी बनाए रखें. इसके अलावा मांस और समुद्री भोजन से परहेज करें.
- अगर बच्चे को पेट में कीड़े होने के लक्षण नजर आते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.