डीएनए हिंदी: हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुबह का नाश्ता हेल्दी होना चाहिए. इससे पूरे दिन शरीर में एनर्जी बनी रहती है. लेकिन, आजकल लोग (Worst Breakfast Foods) सुबह ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल कर लेते हैं, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं और इससे कई तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. ये शरीर को अंदर ही अंदर खोखला बना देते हैं और बॉडी शरीर बीमारियों से लड़ने की ताकत को देता है. इसलिए सुबह नाश्ते में भूलकर भी इन चीजों का सेवन नहीं करना (Unhealthy Breakfast) चाहिए. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका सेवन सुबह नाश्ते में नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं इसके बारे में...
ब्रेड और जैम न खाएं
कई लोग सुबह के समय नाश्ते में ब्रेड और जैम खाना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, कई लोग तो बच्चों के टिफिन में भी ब्रेड और जैम पैक कर देते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि ब्रेड और जैम में फैट और शुगर काफी मात्रा में होता है और ये आगे चलकर सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए अगर आपको हेल्दी और सेहतमंद रहना है तो कभी भी ब्रेड और जैम न खाएं.
जोड़ों में दर्द ही नहीं, शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
चाय और कॉफी न पिएं
दरअसल खाली पेट चाय या कॉफी पीने से शरीर में एसिड बनता है और इसकी वजह से आपको गैस, जलन और सूजन की समस्या हो सकती है. वहीं कॉफी में बहुत मात्रा में कैफीन पाई जाती है और कैफीन का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है.
पैनकेक और मीठी चीज़ें भी न खाएं
इसके अलावा सुबह के समय आपको पैनकेक का सेवन बिलकुल भी नहीं करा चाहिए. दरअसल सुबह नाश्ते में मीठी चीजें नहीं खानी चाहिए. क्योंकि सुबह मीठी चीज खाने से आपका शुगर लेवल बढ़ सकता है और आगे चलकर आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है.
लिवर फेलियर के पीछे हैं ये 5 बड़ी वजहें, समय पर न हो इलाज तो जा सकती है जान
डिब्बाबंद जूस और एनर्जी ड्रिंक से रहें दूर
साथ ही सुबह के नाश्ते में आप कभी भी डिब्बाबंद जूस या एनर्जी ड्रिंक न पियें. दरअसल डिब्बा बंद जूस में चीनी बहुत मात्रा में होती है. रोज इसे पीने से डायबिटीज होने का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा यह एनर्जी ड्रिंक भी ब्लड शुगर को हाई कर देती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर