Yoga for Corona: योगा से ज़रूर होगा, कोरोना से लेकर डायबिटीज तक में फायदा - रिपोर्ट

| Updated: Sep 13, 2022, 06:46 PM IST

Corona patients को ठीक करने में योगा का बड़ा रोल है, स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना के गंभीर मरीज भी रोजाना योगासन और प्राणायम से ठीक हुए हैं.

डीएनए हिंदी : Yoga to Recover from Covid- कोरोना ठीक करने के लिए कई लोगों ने कई तरह के उपयोग किए लेकिन योग से कोरोना ठीक हुआ है, यह एक बेहतरीन इलाज है.आईआईटी दिल्ली की एक स्टडी बताती है कि आयुर्वेद और योग की मदद से कोरोना के गंभीर मरीज भी ठीक हुए हैं. योग कई बीमारियों का इलाज करने में कारगर है. योगा से आपकी इम्युनिटी भी मजबूत होती है.

IIT DELHI ने हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ मिलकर यह स्टडी की है. इसमें 30 गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लिया गया था.इस स्टडी से साबित होता है कि योग से बड़ी से बड़ी बीमारी को भी ठीक किया जा सकता है. कोरोना के साथ साथ डायबिटीज,(Diabetes) किडनी की बीमारी,(Kidney) दिल की बीमारी (Heart Problem) जैसी कोई भी परेशानी हो उसे ठीक किया जा सकता है. जिन लोगों को स्टडी में शामिल किया गया था उनकी उम्र 60 साल से ऊपर थी. इन सभी मरीजों को एलोपैथी के इलाज के साथ साथ आयुर्वेदिक दवाएं और हर मरीज के हिसाब से अलग अलग योग क्रिया बताई गईं. 

यह भी पढ़ें- दवाओं की ये अपडेटेट लिस्ट जरूर देखें, कैंसर की नई दवा शामिल

मरीजों का क्या दिया गया 

पैरासिटामोल 
कुछ एलोपैथी सप्लिमेंट्स 
आयुर्वेदिक दवाएं 
योग क्रिया, अलग अलग सभी के हिसाब से योग बताया गया
प्राणायाम

यह भी पढ़ें-अमरूद के फल और पत्तियां कैसे करती हैं शुगर लेवल कंट्रोल, जानिए

किनको किस आसन से हुआ फायदा (Asana for Corona Patients)

स्टडी के मुताबिक 90 फीसदी मरीजों को 9 दिन में ही फायदा मिल गया. 30 में से 6 मरीजों का ऑक्सीजन का स्तर 95 से नीचे था और उन्हें मकरआसन और शिथिलासन से फायदा हुआ है. 

यह भी पढ़ें- शरीर की ये तीन तरह की बदबू बता देंगी आपको डायबिटीज है या नहीं 

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर