trendingPhotosDetailhindi4017020

First Date Tips: यादगार बनाना चाहते हैं यह दिन तो जरूर फॉलो करें ये 5 टिप्स 

पहली डेट बहुत खास होती है और हर कोई चाहता है कि वह यादगार बने. अगर आप भी पहली डेट पर जा रहे हैं तो इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें. 

  •  
  • |
  •  
  • Mar 24, 2022, 08:41 PM IST

पहली डेट वो मौका होता है जब आप समवन स्पेशल को और भी खास महसूस कराने के लिए पहुंचते हैं. हर किसी की ख्वाहिश होती है कि फर्स्ट डेट हमेशा यादगार रहे क्योंकि यह रिश्ते का एक खूबसूरत मोड़ होता है. अगर आपकी फर्स्ट डेट जल्द है तो सारी तैयारियों के साथ इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें. 

1.कंफर्ट और स्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार हों

कंफर्ट और स्टाइल को ध्यान में रखकर तैयार हों
1/5

पहली डेट बेहद ही खास होती है और इसके लिए आपको खुद को अच्छे से ड्रेसअप करके जाना होता है. कपड़े चुनते वक्त इस बात का ख्याल जरूर रखें कि स्टाइल के साथ आपके लिए कंफर्टेबल भी हो. ऐसे में पार्टनर से मिलने जाने के लिए आपको खुद को अच्छे से रेडी करना चाहिए ताकि आपका फर्स्ट इम्प्रेशन बहुत ही शानदार रहे. 
 



2.विनम्र रहें, पार्टनर को सम्मान दें 

विनम्र रहें, पार्टनर को सम्मान दें 
2/5

फर्स्ट डेट में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको पार्टनर को सम्मान देना है. उनसे विनम्रता से पेश आएं और सम्मान दें. बेहतर हो कि बातचीत का अंदाज भी बहुत कैजुअल रखने के बजाय सम्मानजनक रखें. आपको यह समझना होगा कि आप किसी के साथ अपना रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं और इसलिए सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी होता है. आपके अच्छे व्यवहार से ही सामने वाला भी आपकी तरफ आकर्षित होता है.



3.दिखावा नहीं करें, ईमानदार रहें

दिखावा नहीं करें, ईमानदार रहें
3/5

पहली डेट पर इम्प्रेस करने के चक्कर में अक्सर कुछ लगो ज्यादा शो ऑफ करने लगते हैं. ऐसी हरकतें रिश्ता जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर सकती हैं. मजबूत रिश्ते करे लिए उसमें ईमानदारी और सच्चाई जरूरी है. ऐसे में अपने बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बात करना या दिखावा करना सही व्यवहार नहीं है. उनके सामने जैसे हैं वैसे ही रहें, आपकी यह आदत भविष्य के लिए अच्छी साबित होगी.



4.फोन या गैजेट में बिजी न रहें 

फोन या गैजेट में बिजी न रहें 
4/5

फोन और इंटरनेट के दौर में अक्सर लोग सामने वाले को भूल जाते हैं. अपनी डेट पर बिना काम के फोन या इंटरनेट में न डूबें. बेहतर होगा कि गैजेट्स साथ न ले जाएं. फोन को भी साइलेंट या वाइब्रेशन मोड पर रखें. 



5.आहत करने वाले सवाल न पूछें 

आहत करने वाले सवाल न पूछें 
5/5

पहली डेट रिश्ते की दिशा में पहला कदम होता है. अपनी बातचीत में कुछ बातों का ध्यान रखें. कभी भी पार्टनर से कोई बहुत निजी सवाल, अतीत के अप्रिय प्रसंग या ऐसी बातों का जिक्र न करें. कुछ भी ऐसा न पूछें जिससे उन्हें बुरा लग सकता है या दुख पहुंच सकता है. 



LIVE COVERAGE