trendingPhotosDetailhindi4005062

Relationship Tips: लॉकडाउन की वजह से बाहर नहीं जा सकते हैं तो घर में वीकेंड को बनाएं रोमांटिक

देश भर में Covid-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में आपको घर पर ही छुट्टी गुजारनी है तो इसे क्यों न इसे यादगार रोमांटिक वीकेंड बनाया जाए.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 08, 2022, 03:16 PM IST

इस वक्त देश के ज्यादातर हिस्से में वीकेंड कर्फ्यू है. कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार के बीच घर में रहना सबसे सुरक्षित है. ऐसे में वीकेंड पर घर में रहने से परेशान होने की जगह पर आप कुछ स्पेशल कर सकते हैं. इस वीकेंड पर कुछ सरप्राइज पार्टनर को दे सकते हैं या फिर पार्टनर के साथ मिलकर कुछ खास कर सकते हैं. हम लाए हैं आपके लिए ऐसे ही कुछ सुझाव.

1.अच्छी सी कॉफी और ब्रेकफास्ट से बनाएं दिन को स्पेशल

अच्छी सी कॉफी और ब्रेकफास्ट से बनाएं दिन को स्पेशल
1/5

ठंड के मौसम में एक अच्छी कॉफी सबको पसंद है. घर में भी एक बेहतरीन ब्रेकफास्ट डेट अरेंज की जा सकती है. पार्टनर के लिए बढ़िया कॉफी और फेवरेट नाश्ता या फिर कोई नई डिश ऑर्डर कर सकते हैं.



2.किताबों के साथ बिताएं अच्छा समय

किताबों के साथ बिताएं अच्छा समय
2/5

बहुत से लोग अक्सर ही यह शिकायत करते हैं कि किताबें पढ़ने का वक्त नहीं मिलता. अगर आपको और पार्टनर दोनों को पढ़ने का शौक है तो वीकेंड पर घर में रहकर किताबों के साथ समय बिताएं. एक-दूसरे को कंपनी देते हुए पसंदीदा किताबें पढ़ें.



3.पार्टनर को करें पैम्पर, स्पेशल फील कराएं

पार्टनर को करें पैम्पर, स्पेशल फील कराएं
3/5

वीकेंड पर घर में हैं तो क्यों न पार्टनर के लिए कुछ खास किया जाए. पार्टनर को पैंपर कर स्पेशल फील कराएं. पार्टनर को हेड या फुट मसाज दे सकते हैं या फिर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए खाने में किसी डिश से सरप्राइज कर सकते हैं.



4.मिलकर बदलें घर का इंटीरियर

मिलकर बदलें घर का इंटीरियर
4/5

काफी दिनों से आप घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव करना चाहते हैं. किसी न किसी वजह से यह टलता आ रहा है तो इस वीकेंड इसकी शुरुआत कर ही दें. मिलकर घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव करें. इंटारियर बदलने का मतलब हमेशा पैसे खर्च करना और सब कुछ नया खरीदना ही नहीं होता है. आप पुराने पर्दों से कुछ नया बना सकते हैं, बालकनी पेंट कर सकते हैं या ऐसा ही कुछ DIY कर सकते हैं.



5.साथ में कर सकते हैं गार्डनिंग

साथ में कर सकते हैं गार्डनिंग
5/5

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में घर के ही कुछ हिस्सों पर हमारा ध्यान नहीं जाता है. हो सकता है कि आपके किचन गार्डन या बालकनी गार्डन को मेकओवर की जरूरत है. इस वीकेंड पर क्यों न गार्डन की साफ-सफाई करें और कुछ वक्त साथ में बिताएं.



LIVE COVERAGE