Rose Day: गुलाब के हर रंग का होता है अलग मतलब, देने से पहले ध्यान रखें ये बातें

जानिए हर रंग के गुलाब का खास मतलब और किस फीलिंग के इजहार के लिए सही होता है कौन सा गुलाब-

| Updated: Feb 06, 2022, 02:10 PM IST

1


सीधे अगर दिल की ही बात कहनी है और मोहब्बत का ही इजहार करना है तो लाल गुलाब खरीद लें. आपको शब्दों की शायद जरूरत नहीं पड़ेगी जब हाथ में होगा लाल गुलाब. माना जाता है कि लाल गुलाब गिफ्ट करने का मतलब ही होता है आई लव यू कहना. 
 

2


कभी-कभी किसी का बस जिंदगी में होना ही काफी मायने रखता है. उससे रिश्ता चाहे जो भी हो. ऐसे में गुलाबी रंग का गुलाब गिफ्ट करें. ये गुलाब आप किसी की तारीफ करने के लिए भी दे सकते हैं. उसे स्पेशल फील कराने के लिए भी या फिर किसी को बहुत पसंद करते हों तो तब भी गुलाबी रंग का गुलाब खरीदें.

3


सफेद रंग शांति और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है. किसी के साथ झगड़ा हुआ है या कोई नाराज है और आप उसे मनाना चाहते हैं, तब भी सफेद गुलाब देना एक सही शुरुआत की ओर इशारा करता है.

4


यदि इस रोज डे आप सीधे मोहब्बत की बात ना करके दोस्ती से शुरुआत करना चाहते हैं तो खरीदें पीला गुलाब. ये दोस्ती का रंग है. दोस्ती की निशानी है. अपने पार्टनर में अगर अपने दोस्त को ढूंढ रहे हैं तो पीला गुलाब लेकर अपनी दोस्ती को गहरा कर सकते हैं. 

5


पर्पल, ऑरेंज और पीच रंग के गुलाबों का भी अलग-अलग मतलब होता है. अगर आपको ये गुलाब बाजार में मिल जाते हैं तो इनका इस्तेमाल भी आप अपने फीलिंग्स का इजहार करने के लिए कर सकते हैं. मसलन पर्पल रोज का मतलब है लव एट फर्स्ट साइट. अगर ये बात किसी को कहनी है तो उसे पर्पल रोज दें. किसी के प्रति आकर्षित हैं तो ऑरेंज गुलाब खरीदें.