Live-In Relationship Tips: रिश्ते में न आए दरार इसलिए इन 4 बातों को बना लें जिंदगी का हिस्सा
लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर पिछले कुछ समय में समाज में काफी सहजता आ गई है. किसी भी और रिश्ते की तरह इसमें भी कुछ चीजों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.
| Updated: Jan 22, 2022, 11:34 PM IST
1
लिव इन रिलेशनशिप में भी जरूरी है कि रिश्ते को प्यार, सम्मान और भरोसे की खाद-पानी से सींचा जाए. किसी भी रिश्ते में अगर ये तीनों चीजें हो तो रिश्ता मजबूत होता है और गुजरते वक्त के साथ और निखरता जाता है.
2
लिव-इन रिलेशनशिप में छोटे-छोटे झगड़ों से बचने के लिए जरूरी है कि पार्टनर को अपनी जिम्मेदारियां पता हों. घर के जो भी काम है उसका बंटवारा आपस में करें और एक-दूसरे के सहयोग से रिश्ते को मजबूत बनाएं.
3
यह तो हम सब जानते हैं कि पैसा किसी रिश्ते के बीच में आ जाए तो मजबूत से मजबूत रिश्ता भी टूट जाता है. इसलिए, किसी तरह की अप्रिय घटना या विवाद से बचने के लिए जरूरी है कि शुरुआत से ही पैसों का हिसाब ठीक रखें.
4
हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी प्राइवेसी और स्पेस का पूरा ख्याल रखना चाहिए. हो सकता है कि आपके पार्टनर को आपके कुछ दोस्तों का घर आना पसंद न हो या फिर अपने परिवार या अतीत के बारे में बात करना पसंद न हो तो ऐसी बातों का ख्याल रखा जाना जरूरी है. इन छोटी-छोटी बातों से ही रिश्ता मजबूत होता है.