Relationship Tips: तो इसलिए आजकल जल्दी टूट जाती हैं Love Marriage, ये हैं उसके पीछे के कारण
Love Marriage Side Effects: लोग अपनी पसंद से शादी तो कर लेते हैं लेकिन रिश्ते को निभा नहीं पाते हैं. Trend बताता है कि लव मैरिज में ज्यादा समस्याएं आ रही हैं और शादियां भी टूट रही हैं. इसके पीछे कई कारणों को देखा गया है
| Updated: Jul 26, 2022, 04:17 PM IST
1
पहले पहले प्यार का जोश रहता है तो शादी कर लेते हैं लेकिन बाद में जिंदगी की सच्चाईयों का सामना करते करते बहुत कुछ समझ आता है और रिश्ता खाई में जाकर गिरता है. प्यार कहीं गुम सा हो जाता है
2
लव मैरिज में माता-पिता का साथ कम मिल पाता है. क्योंकि लड़का और लड़की अपनी मर्जी से शादी करते हैं तो जिम्मेदारी भी उनकी ही होती है. कई बार माता पिता के खिलाफ करते हैं और कई बार उनकी रजामंदी होती है लेकिन थोड़ी होती है. ऐसे में कोई परिस्थिति आने पर माता-पिता उनका साथ नहीं देते या फिर पूरी तरह से उनका समर्थन नहीं कर पाते हैं
3
लव मैरिज में एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें होने लग जाती है. पार्टनर एक दूसरे से ज्यादा उम्मीदें पालने लगते हैं ऐसे में अगर किसी मौके पर कोई भी एक दूसरे का साथ नहीं दे पाता है या फिर उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाता है तो रिश्ता डगमगाने लगता है
4
शादी से पहले एक दूसरे को जान लेने की वजह से शादी के बाद सम्मान कम हो जाता है. ऐसा लगने लगता है जैसे शादी के बाद अब कुछ खास नहीं बचा है जिसपर बात की जाए.
5
कई बार प्यार में समझ नहीं आता और लोग आगे पीछे का बगैर सोचे ही शादी कर लेते हैं. बाद में जाकर पछतावा होता है क्योंकि जल्दबाजी के फैसले सही साबित नहीं होते. ऐसी स्थिति में शादी ज्यादा चल नहीं पाती है
6
शुरू में सब कुछ अच्छा लगता है, शादी भी धूम धाम से करते हैं लेकिन बाद में जीवन की सच्चाई और प्रैक्टिकल चीजों को देखकर लगता है कि यह फैसला गलत हो गया. प्यार से पेट नहीं भरता