Break Up: ब्रेक अप के दर्द को क्या हील कर सकता है Rebound Relation, कितना फायदेमंद है

Break Up के बाद रिबाउंड रिलेशन कितना सफल होता है, क्या है ये रिलेशन और इसके फायदे और नुकसान क्या है

डीएनए हिंदी: लव रिलेशनशिप (Love Relationship) में ब्रेक अप (Break Up) के बाद हम हमेशा कोई विकल्प तलाशने की कोशिश करते हैं. कुछ लोग अकेलेपन से निपटने के लिए और अपने अतीत के रिश्ते की कड़वाहट को भूलने के लिए कोई नया सहारा ढूंढते हैं,ऐसे में जिस रिश्ते को वे विकल्प बनाते हैं उसे रिबाउंड रिलेशनशिप (Rebound Relationship) कहते हैं.

Break Up

ब्रेक अप के जिंदगी में जो तनाव और अकेलापन आता है, यह रिबाउंड रिश्ता उसे भरने की कोशिश करता है. रिबाउंड रिलेशन से आप उस खालीपन को भरने की कोशिश करते हैं. 

Rebound relationship

रिबाउंड रिलेशनशिप की शुरुआत कई बार दोस्ती से भी हो सकती है, अगर आपका दोस्त आपको ठीक से समझता है या आपके काफी करीब है वो आपकी मदद कर सकता है. आपको एक नए रिश्ते में वो प्यार देने की कोशिश कर सकता है

Benefits of Rebound relation

रिबाउंड रिलेशनशिप तभी बनाया जाता है जब आप अपने पुराने रिश्ते को तोड़ देती हैं. जब पुराना पूरी तरह से खत्म हो जाए तभी आपको इस रिश्ते का आगाज करना चाहिए 
 

Side effects of rebound relation

आप फीजिकली उस रिश्ते में मौजूद होती हैं लेकिन इमोशनली आप कहीं और होती हैं. इसलिए आप रिबाउंड रिश्ते में अपना पूरा मन नहीं दे पाती हैं 
 

Side effects of rebound relation

पुरानी रिश्ते की कड़वाहट से बाहर निकलना इतना भी आसान नहीं होता है. ऐसे में मौजूदा रिश्ते में 100 परसेंट नहीं दिया जाता है