Relationship Tips: नए साल में करें खुद से वादा, रिश्ते में दूर रखें ये 5 खतरनाक चीजें

आज से नए साल की शुरुआत हो रही है, तो आप अपने रिश्तों में भी अच्छी शुरुआत करें. इस साल आप अपनी पुरानी गलतियों से सीखें और रिश्ते की डोर मजबूत बनाएं.

Happy New Year 2022 विश करते हुए एक वादा खुद से भी करें. खुद से वादा करें कि अपने रिश्ते में इस साल आप अच्छी और नई शुरुआत करेंगे, ताकि आपके रिश्ते की डोर बने मजबूत. हर रिश्ते को कमजोर बनाने के लिए कुछ चीजें काफी होती हैं. इसलिए, वादा करें कि ऐसी चीजों को इस साल अपने रिश्ते से दूर रखेंगे.

इस साल गुस्सा करने, चीखने-चिल्लाने को कहें बाय-बाय

अगर अक्सर ऐसा होता है कि आपकी बातचीत बहस का रूप ले लेती है. बहस आगे बढ़कर चीखने-चिल्लाने में बदल जाती है, तो आज ही वादा करें कि इस आदत को बदल लेंगे. खुद से वादा करें कि बातचीत को बहस तक नहीं जाने देंगे. चीखने-चिल्लाने की आदत को तो बस बाय-बाय कहने का समय आ गया है.

अपनी परेशानियों से अकेले नहीं जूझें, पार्टनर से करें शेयर

अगर आपके साथ यह समस्या है कि अपना गुस्सा, तकलीफ कुछ भी पार्टनर से शेयर नहीं करते हैं, तो खुद में बदलाव लाएं. इस साल से यह नई शुरुआत करें कि खुद तक हर बात रखने और जूझने की जगह पार्टनर से सब कुछ शेयर करेंगे. शेयरिंग इज केयरिंग तो सच है लेकिन शेयर करने से चीजें मजबूत होती हैं, भरोसा बढ़ता है.

मोबाइल-लैपटॉप से प्यार को भूल, एक-दूसरे को समय दें

गैजेट्स और टेक्नोलॉजी के इस युग में हम सब मानो इसके गुलाम बनते जा रहे हैं. मोबाइल अब हमारी जिंदगी ही नहीं रिश्तों में भी हावी हो गया. इस साल खुद से वादा करें कि मोबाइल में अपना समय बिताने के बजाय आप एक-दूसरे से बातचीत करेंगे.

मी टाइम की आदत बदलें, Family Time को बनाएं प्राथमिकता

काम में बिजी रहते हैं, महीनों बीत जाता है परिवार के साथ समय बिताए... ऐसी बातें हम सब सुनते रहते हैं. इस साल खुद से वादा करें कि आप परिवार के लिए हर हाल में समय निकालेंगे. जरूरी नहीं है कि आप किसी लंबी छुट्टी पर जाएं, यह एक दिन की पिकनिक या फिर साथ में मूवी शो भी हो सकता है. फैमिली के साथ बिताया अच्छा समय पार्टनर से आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है.

भरोसे को मजबूत बनाएं, किसी तीसरे के लिए नो एंट्री रूल

रिश्ते को मजबूत बनाना जरूरी है और उसके लिए भरोसा चाहिए होता है. आप अक्सर ही पार्टनर की बातें या शिकायतें दोस्तों या परिवार से शेयर कर देते हैं. हो सकता है कि आपकी मंशा ठीक हो लेकिन यह भरोसे की दीवार गिराने के लिए काफी है. खुद से वादा करें कि अब आपके रिश्ते में किसी तीसरे के लिए कोई जगह नहीं है. प्यार हो या नाराजगी, आप इसे खुद ही दूर कर सकते हैं.