Teddy Day Special: टेडी बियर के हर रंग का होता है खास मतलब, गिफ्ट करने से पहले जरूर जान लें

चॉकलेट डे (Chocolate Day) के बाद वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) के चौथे दिन को टेडी डे (Teddy Day) के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं. वैलेंटाइन डे की शुरुआत होते ही मार्केट में तरह-तरह के टेडी बेयर दिखाई देने शुरू हो जाते हैं जो छोटे से लेकर बड़े साइज में उपलब्ध होते हैं. वहीं इनका रंग भी अलग-अलग होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए टेडी खरीदने जा रहे हैं तो उससे पहले समझ लीजिए कि टेडी बियर के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है.

लाल रंग का टेडी बियर

लाल रंग प्यार का रंग होता है. ऐसे में अगर आप अपने प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो अपने पार्टनर को लाल रंग का टेडी बियर गिफ्ट करना सही होगा. 
 

नीले रंग का टेडी बियर

नीले रंग के टेडी का मतलब है कि आपका प्यार बहुत गहरा है. यह दर्शाता है कि सामने वाला आपके प्रेम में डूबा हुआ है. 

हरे रंग का टेडी बियर

हरे रंग का टेडी इंतजार की घड़ियों को दर्शाता है. यानी अगर आपके पार्टनर ने आपको हरे रंग का टेडी बियर गिफ्ट किया है तो इसका मतलब है कि उन्हें आपका इंतजार है.  
 

ऑरेंज रंग का टेडी बियर

ऑरेंज कलर का टेडी खुशी, आशा और धूप का प्रतीक है. आप अपने प्रियजनों को दुनिया में खुशियों की कामना करने के लिए एक प्यारा सा ऑरेंज कलर का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं.
 

सफेद रंग का टेडी बियर

सफेद रंग का टेडी एक विशेष संदेश देता है. इसका मतलब है कि आप अपने प्यार के प्रति पहले से ही प्रतिबद्ध (Committed) हैं.

पीले रंग का टेडी बियर

वैसे तो पीले रंग को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है लेकिन टेडी डे के खास अवसर पर इस रंग का टेडी बियर मिलना अच्छी बात नहीं है. यह दर्शाता है कि सामने वाला  व्यक्ति आपसे ब्रेकअप करना चाहता है.
 

काले रंग का टेडी बियर

काले रंग का टेडी बियर का मतलब है कि सामने वाले व्यक्ति ने आपके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया है.