Friendship Day 2022: ये संकेत बताते हैं आप दोस्‍त नहीं, अब लवर्स बनने लगे हैं

ऋतु सिंह | Updated:Aug 01, 2022, 04:24 PM IST

ये 5 संकेत बताएंगे कि आप दोनों अब सिर्फ दोस्त नहीं, प्रेमी-प्र‍ेमिका बन गए हैं

Friendship Day 2022: दोस्‍ती (Friendship) कब अचानक से प्‍यार (Love) में बदल जाती है पता नहीं चलता लेकिन आपको यहां हम ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगें जो आपको बता देंगे कि अब आप दोस्‍त से लवर्स (Lovers) बनने लगे हैं.

डीएनए हिंदी: दोस्‍ती और प्‍यार (Love and friendship)  दोनों में ही शेयरिंग (Sharing) और केयरिंग (Caring) होती है. ऐसे में यह समझ पाना कई बार मुश्किल होता है कि आप अपने साथी के साथ प्‍यार में हैं या दोस्‍ती गहरी है. इस प्‍यार का पता तब चलता है जब साथी का लगाव किसी और तरफ होता है या उसकी शादी की बात होने लगती है. 

ऐसे में जरूरी है कि आप यह समझ अपनी दोस्‍ती का दायरा और फीलिंग्‍स को बेहतर तरीके से समझें और अगर प्‍यार में हैं तो समय रहते अपने साथी से अपने प्‍यार का इजहार कर दें. हालांकि ऐसे कई संकेत होते हैं जिन्‍हें देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपकी दोस्‍ती प्‍यार में बदलने लगी है तो हम कुछ संकेत बता रहे हैं जो इशारा करते हैं आप दोनों अब सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि इससे ज्यादा हो गए हैं एक-दूसरे के लिए. 

यह भी पढ़ें: Love vs Attraction: पार्टनर से प्यार या केवल अट्रैक्शन? ये संकेत बता देंगे सच  

ख्‍यालों में आने लगे साथी
अगर आपका साथी ख्‍यालों में आने लगे तो आप समझ लें दोस्‍ती एक कदम आगे बढ़ने लगी है. जब भी आप अकेले में या खाली बैठें और आपको अपनी साथी की बातें याद आएं या उसकी कमी महसूस हो तो इसका मतलब है आप प्‍यार में हैं. 

जलन महसूस होना
अगर आपका साथी आपके सामने किसी और के ज्‍यादा करीब नजर आए और और आपको जलन होने लगे तो समझ लें ये फ्रेंडशिप प्‍यार में बदल रही है. 

हर बातों को याद रखना
आपको अपने साथी की हर एक बात याद रहे या उसकी बात आपके लिए बहुत मायने रखने लगे तो ये संकेत उसकी बढ़ती अहमियत का है. अगर उसकी बातें आपको बहुत अच्‍छी लगती हैं या उसकी बातों में आप खींचे चले जाते हैं तो यह लव ही है.

यह भी पढ़ें : क्‍यों गर्म पानी में फ्लेवर्ड कंडोम भिगाकर पी रहे युवा, लिवर-किडनी डैमेज का खतरा बढ़ा

इंटिमेसी का बढ़ना
एक-दूसरे के साथ वक़्त बिताना, बातें करना या भावनाओं को समझना, यह सब दोस्ती में भी होता है लेकिन अगर आपको उसके प्रति आकर्षण होने लगे तो ये प्‍यार है.  क्योंकि दोस्ती में शारीरिक आकर्षण या एक दूसरे को देखकर “टर्न ऑन” होना शामिल नहीं होता है.

अकेले वक़्त न बिता पाना
अगर आप जब भी अकेले हों तो आपको अपने साथी की याद आने लगे या तमाम दोस्‍तों के बीच उसकी कमी खलने लगे तो समझ लें ये प्‍यार है. 


अगर आप ऐसा महसूस करने लगे हैं तो अपनी दोस्‍त को अपनी फीलिंग्‍स बताने से हिचके नहीं. हैप्पी फ्रेंडशिप डे.



देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Friendship Friendship Day 2022 Happy Friendship Day