Sex Myths: क्या आप भी सेक्स को लेकर ऐसा ही कुछ सोचते हैं, पढ़ें ये 5 भ्रांतियां

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2022, 04:35 PM IST

क्या है सेक्स, सेक्स को लेकर समाज में कई तरह के अंधविश्वास हैं, यहां समझिए सेक्स सिर्फ शारीरिक जरूरत नहीं, बल्कि भावनात्मक एहसास है s

डीएनए हिंदी: Sex Myths- सेक्स को लेकर समाज में कई सारे मिथ्स हैं, कई लोग सेक्स को लेकर कई अंधविश्वास अपने मन में बनाकर रखते हैं. आज हम उनके बारे में बात करेंगे, सेक्स को लेकर जानकारी के अभाव की वजह से लोग इसे गलत नजरिए से देखते हैं. सेक्स सिर्फ शारीरिक संबंध बनाना ही नहीं है बल्कि मन का मिलन भी है (Sexual Relation Tips)

इन बातों का रखें ध्यान 
 
यौनकर्म यानी सेक्स को लेकर जानकारी का अभाव कई तरह की परेशानियों को खड़ा करता है. इसलिए किसी भी बात को लेकर संकोच ना रखें, अगर मन में कोई सवाल हो तो उसे क्लीयर करें और अपने पार्टनर से बात करें

सेक्स एक नैसर्गिक प्रक्रिया है. अगर आप सेक्स को लेकर किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं तो उसे आस्था-माया-कृपा-अनुकम्पा-मेहर-ग्रेस जैसे शब्दों से मत जोड़िए और ना ही अपनी समस्या की बागडोर इन शब्दों को सौंपें. अगर आप ऐसा करते हैं तो तब आपके लिए यौनकर्म एक घृणा का काम बन जाएगा, जबकि ऐसा नहीं है. ये एक एहसास है, जिससे महसूस करें

यह भी पढ़ें- सेक्सुअल लाइफ में स्पाइस लाने के लिए जरूर करें ये काम 

स्त्री-पुरुष,दोनों के मन-और शरीर समाज को मिलाता है. यानि सेक्स जोड़ता है तोड़ता नहीं. सेक्स को बुराई मत बनाइए. आप ऐसा करत हैं तो ये आपकी मानसिक समस्या है, इससे समझें और दूर करने की कोशिश करें. 

सेक्स की भावना स्त्री और पुरुष दोनों में समान रूप से आती है. किसी में कम और ज्यादा हो भी तो इसे कैरेक्टर का सर्टिफिकेट मत बनाइए. ध्यान रखें यौनेच्छा को लिबिडो जिसे सेक्शुअल डिजायर भी कहा जाता है, इसके साथ तुलना मत करें. हालांकि कम ज्यादा हो सकती है. 

सेक्स का मतलब उत्तेजना नहीं है, बल्कि एक भावना है.  हां ये हो सकता है कि कोई सीन देखकर उत्तेजना कम ज्यादा हो सकती है. हालांकि अब भी यह होती हर इंसान के लिए अलग-अलग है. 

यह भी पढ़ें- Shocking Sex Fact: तो इसलिए महिलाएं करती हैं झूठे ऑर्गेज़्म का नाटक, जानिए क्या हैं उनके जवाब! 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर