Sex Tips from Kama Sutra : चाहिए बढ़िया सेक्स लाइफ तो फ़ॉलो कीजिए कामसूत्र के ये 4 कमाल के टिप्स

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 10, 2022, 07:00 AM IST

कामसूत्र के मुताबिक़ आदमियों के लिए चरम सुख पाना आसान है इसलिए सेक्स को दोनों पार्टनर के लिए सुखद बनाने की कोशिश होनी चाहिए.

डीएनए हिंदी : सेक्स जीवन का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह हमारी ज़िन्दगी में प्राकृतिक संतुलन लाने में अहम् भूमिका निभाता है. काम को पुरानी किताबों में पान ज्ञानेंद्रियों के सहारे हासिल किया जाने वाले आनंद की उपाधि दी गई है. मनुष्यों की ज़िन्दगी में शारीरिक आनंद यानी फिजिकल प्लेज़र का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. यह ख़ुश रहने के लिए ज़रूरी आवश्यकता की तरह गिना जाता है. जानते हैं सेक्स पर लिखी गई सबसे पुरानी किताबों में एक कामसूत्र का इस विषय में क्या कहना है? 


फोरप्ले ज़रूरी है 
कामसूत्र के मुताबिक़ आदमियों के लिए चरम सुख पाना आसान है इसलिए सेक्स को दोनों पार्टनर के लिए सुखद बनाना हो तो कोशिश की जानी चाहिए कि स्त्री साथी को ऑर्गाज़्म पहले हासिल हो. चूंकि औरतों को चरम आनंद थोड़ी मुश्किल से मिलता है, यह उनके पुरुष साथी की समझ को भी दिखाता है कि वे अपनी पार्टनर को कितना वैल्यू करते हैं. फोरप्ले इसका ज़रूरी हिस्सा है. 

 

महिलाओं के शरीर में इसे कहा जाता है 'लव बटन', क्या आप जानते हैं इस अंग के बारे में?

Sex & Consent सेक्स नहीं करना चाहते हैं तो न करें 
इन्क्लूसिविटी हालांकि नई विचारधाराओं में एक मानी जाती है, कामसूत्र में इसका ज़िक्र काफी पहले से मिलता है. कामसूत्र सीधे तौर पर कहता है कि ज़रूरी नहीं है कि  मन न होते हुए भी सेक्स किया जाए. अगर मन न हो तो सम्भोग बिलकुल न करें.  अगर आपके पार्टनर की ज़िद हो तब भी ज़रूरी नहीं है कि आप इसके लिए तैयार हो जाएं. बिना मन से किया हुआ सेक्स पूरा आनंद नहीं देता है. 


Good Sex Life : बाइट और स्क्रैच हैं इसका हिस्सा 
कामसूत्र सेक्स के प्लेज़र को रेखांकित करते हुए साफ़ कहता है कि सेक्स के दौरान सहमति से थोड़ा वाइल्ड हो जाना बुरा नहीं. कंसेंट से किया हुआ स्क्रैच और बाइट इस प्लेज़र को बढ़ाता ही है. 
सेक्स अहम् है, इसका ख़याल रखे 

कामसूत्र बार-बार यौन क्रिया के बेहद महत्वपूर्ण होने की बात करता है. यह संवाद का एक तरीका है और इसमें आप अपने पार्टनर को जितना आनंद देंगे, संवाद उतना ही बेहतर होगा. यह भरोसे, खुलेपन और परवाह का भी प्रतीक है, साथ ही यह भी बताता है कि आप अपने पार्टनर को भावनात्मक और दैहिक रूप से कितना पसंद करते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.