Side Effects of Not Having Sex: लंबे समय तक शारीरिक संबंध न बनाने से होती हैं ये बीमारियां

सुमन अग्रवाल | Updated:Dec 03, 2022, 09:46 AM IST

Side Effects of Not Having Sexual Relation- लंबे समय तक शारीरिक संबंध न बनाने पर मानसिक बीमारी हो सकती है, जानिए क्या नुकसान होता है.

डीएनए हिंदी: Side Effects of Not Doing Physical Relation For Long- हर व्यक्ति की फिजिकल रिलेशन बनाने की जरूरत अलग अलग होती है, कोई बहुत बार रिलेशन बनाते हैं तो कुछ लोग काफी गैप में फिजिकली एक्टिव होते हैं. एक हेल्दी सेक्सुअल लाइफ आपकी शादीशुदा जिंदगी की सफलता के लिए भी बहुत ही जरूरी है. अगर आप लंबे समय तक फिजिकल रिलेशन नहीं बनाते हैं तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ये दिक्कत शारीरिक और मानसिक, दोनों हो सकती है. 

मेंटल हेल्थ खराब होती है (Mental Health)

जब आप लंबे समय तक सेक्स नहीं करते हैं तब आपका मेंटल स्ट्रेस बढ़ जाता है और आपको मानसिक समस्याएं होने लगती हैं. सेक्स इंसान की जरूरत है और इस जरूरत को नजरअंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- मीनोपॉज के बाद शादीशुदा लाइफ भी हो सकती है बेहतर, ये हैं कुछ टिप्स

बीपी-हाइपरटेंशन की शिकायत (BP Hypertension)

लंबे समय तक सेक्स ना करने की वजह से बीपी का लेवल बढ़ जाता है, इससे हाइपरटेंशन की शिकायत भी शुरू हो जाती है. 

महिलाओं को पीरियड्स में दर्द (Periods Pain)

अगर आप लंबे समय तक सेक्स से दूर हैं तो पीरियड्स में ऐंठन और दर्द बढ़ जाता है, मांसपेशियों में दर्द होने लगता है. 

रिश्ते पर असर पड़ता है (Impact on Relation)

अगर आप अपने पार्टनर से फिजिकली जुड़े हुए नहीं हैं तो धीरे धीरे रिश्ते में दरार आने लगती है, रिश्ता कमजोर होने लगता है, इसलिए दिल से जुड़े रहने के लिए, रिश्ते को बचाए रखने के लिए ,दूरियां कम करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप फिजिकली एक्टिव रहें.

यह भी पढ़ें- सेक्स को लेकर हैं कुछ भ्रांतियां, उन्हें दूर करें और समझें 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

डिप्रेशन या मानसिक अवसाद (Depression)

अगर आप लंबे समय तक रिलेशन में शारीरिक रूप से नहीं जुड़े हैं तो मानसिक दबाव और डिप्रेशन हो सकता है, मन कमजोर होने लगता है. बेचैनी और एंग्जाइटी होने लगती है

आप धीरे धीरे चिड़चिड़े होने लगते हैं, हर बात पर गुस्सा आने लगता है, शरीर में दर्द बढ़ने लगता है, कई और समस्याएं भी होने लगती हैं. इम्युनिटी कमजोर होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

physical relation tips sex in relation sex tips in hindi sexual health