Relationship Tips: क्या पार्टनर सिर्फ चाहता है शारीरिक संबंध बनाना या फिर करता है प्यार, कैसे समझें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2022, 04:04 PM IST

Love Tips- Partner आपसे प्यार करता है या फिर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बस रिश्ता जोड़ा है, इन बातों से आप पता लगा सकती हैं

डीएनए हिंदी: Signs of Love and Sex- आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है या फिर बस शारीरिक संबंध (Sexual Relation) बनाने के लिए आपसे जुड़ा है, इस बात को समझना जरा मुश्किल सा है, क्योंकि कई बार पार्टनर के व्यवहार से ऐसे लक्षण नहीं दिखते हैं. आजकल प्यार में धोखे की खबरें बहुत ज्यादा आती हैं, ऐसे में इस बात को जानना जरूरी है कि आपका पार्टनर रिश्ते को लेकर गंभीर है या फिर बस कुछ समय के लिए फायदा उठाकर मजे करना चाहता है, या फिर सिर्फ शारीरिक संबंध (Sexual Relation) तक ही उसका रिश्ता सीमित है. हम आपको कुछ ऐसे प्वाइंट्स बताएंगे जिससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. 

क्या सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने की होती है बात
 
क्या आपका पार्टनर हर वक्त शारीरिक संबंध बनाने की बात करता है या फिर इसके आगे भी रिश्ते को गंभीरता से लेता है. क्या वो बिस्तर पर जाने के लिए या अकेले मिलने के लिए बेताब रहता है या फिर प्यार भरी बातें भी करता है, क्या वो आपकी केयर करता है, इन चीजों से आप पता लगा सकती हैं कि पार्टनर चाहता क्या है. 

यह भी पढ़ें- सेक्स को लेकर हैं कुछ भ्रांतियां, उन्हें दूर करें और समझें 

शादी की बात न करना 

क्या वो शादी या फ्यूचर को लेकर कोई बात नहीं करता, जब आपका पार्टनर आपसे शादी या फिर दोनों के फ्यूचर की बात नहीं करता है तब समझ लें कि उसे रिश्ते में खास इंट्रेस्ट नहीं है. वो बस टाइम पास कर रहा है. भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है, यहां प्यार नहीं है. कई व्यक्ति बस सेक्स के लिए ही रिश्ता बनाते हैं. 

यह भी पढे़ं- महिलाओं की तरह मर्दों को भी होते हैं पीरियड्स, जानिए क्या होते हैं लक्षण और कैसे करें इलाज

परिवार से नहीं मिलाता 

अगर वो आपको अपने परिवार से नहीं मिलाता तो समझ लीजिए कोई गड़बड़ है, वो इस रिश्ते को लेकर खास गंभीर नहीं है. अगर ऐसा होता तो वो जरूर परिवार से मिलवाता. मतलब साफ है कि वो बस वक्त बिताना चाहता है. 

बिस्तर पर रिश्ता

कई रिश्ते प्यार की गारंटी नहीं लेते हैं. शारीरिक संबंध बस एक जरूरत है लेकिन प्यार एक एहसास है, जो खत्म नहीं होता. जरूरत खत्म हो सकती है.  आपके हार्मोन आपको बता सकते हैं कि यह प्यार है, लेकिन अपने दिमाग की सुनें. एक व्यक्ति जो आपसे प्यार करता है, वह हमेशा आपका सम्मान करेगा, आप में खुशी ढूंढेगा और आपको हर समय वांछित महसूस कराएगा. एक व्यक्ति जो केवल आपके साथ सेक्स करना चाहता है, वह आपके एहसास की कद्र नहीं करेगा. 

यह भी पढ़ें- क्या है पुरुष और महिला दोनों को होने वाली ये सेक्स से संबंधित बीमारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.