पूरी दुनिया में साल 2022 का जश्न, इस देश में अभी चल रहा है सन् 2015
आज पूरी दुनिया में एक जनवरी 2022 की तारीख के साथ ही नये साल का स्वागत किया जा रहा है. लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां आज भी साल 2015 ही चल रहा है.
| Updated: Jan 01, 2022, 10:12 AM IST
1
इस समय पूरी दुनिया में जहां साल 2022 चल रहा है वहीं इथोपिया अभी साल 2015 में ही है. वजह ये है कि इथोपिया का कैलेंडर बाकी दुनिया के कैलेंडर से काफी अलग है. यहां के कैलेंडर में साल में 12 नहीं 13 महीने होते हैं. यहां का कैलेंडर बाकी दुनिया से 7 साल 3 महीने पीछे रहता है.
2
पूरी दुनिया में ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन किया जाता है. इस कैलेंडर की शुरुआत 1582 में हुई थी. इससे पहले दुनिया में जूलियन कैलेंडर का इस्तेमाल होता था. पोप ग्रेगोरी 13वें ने जूलियन कैलेंडर में सुधार करते हुए 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत का दिन तय किया और इस तरह ग्रेगोरियन कैलेंडर तैयार हुआ.
3
उस वक्त कई देशों ने इस कैलेंडर का विरोध किया. इन देशों में इथोपिया भी एक था. यही वजह है कि इथोपिया आज भी पुराने जूलियन कैलेंडर का ही इस्तेमाल कर रहा है.
4
इस कैलेंडर में एक साल में 13 महीने होते हैं. इनमें से 12 महीनों में 30 दिन होते हैं. आखिरी महीना पाग्युमे कहलाता है जिसमें पांच या छह दिन आते हैं. यह महीना साल के उन दिनों की याद में जोड़कर बनाया गया है जो किसी वजह से साल की गिनती में नहीं आ पाते हैं.
5
हालांकि अब इथोपियाई लोग ग्रेगोरियन कैलेंडर को लेकर भी जागरुक हो चुके हैं और इसका इस्तेमाल भी करने लगे हैं. कुछ लोगों ने वहां 1 जनवरी को ही नया साल मनाया भी होगा, लेकिन ज्यादातर संभावना यही है कि वहां लोग आज भी साल 2015 में ही हों.