PHOTOS: किसने पहनी थी पहली ब्रा? कैसे दिखते थे शुरुआती ब्रा

ब्रेस्ट बैंड से इनविजिबल ब्रा तक के इस सफर में कभी इसे स्त्री-विरोधी होने का दंश झेलना पड़ा तो कभी औरतों की आज़ादी का प्रतीक माना गया.

| Updated: Nov 30, 2021, 12:14 PM IST

1

चौथी शताब्दी का यह चित्र रोमन महिलाओं का है, जिन्होंने खेलते हुए स्तनों पर बैंड या पट्टी सरीखा कुछ बाँध रखा है.

2

यह तस्वीर विक्टोरियन काल में औरतों के सबसे प्रचलित अंडरगार्मेन्ट कोर्सेट की है. कोर्सेट को आधुनिक ब्रा के शुरूआती रूपों में माना जाता है. इसे स्त्रियों के लिए दमनकारी वस्त्र के रूप में भी देखा जाता है.

3

1907 में कोर्सेट से आधुनिक ब्रेस्सियर का निर्माण हुआ. यह टू पीस कोर्सेट जैसा था जो कंधे के स्ट्रैप के सहारे स्तन को सपोर्ट दे रहा था.

4

1930 के शुरूआती सालों में यह ब्रेस्सियर वर्तमान रूप में यानि कप के साथ आया.  ब्रा इसी ब्रेस्सियर का संक्षिप्त नाम था.

5

दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के लिए नये तरह की ब्रा डिज़ाइन की गयी जिसे बुलेट ब्रा का नाम दिया गया.

6

इस वक़्त वीमेन फिटनेस की पहचान  बन चुके स्पोर्ट्स ब्रा का पहला रूप 1977 में नज़र आया था.

7

1977 में वीमेन लॉन्जरी की पहचान बन चुकी कंपनी विक्टोरिया सीक्रेट की शुरुआत हुई.

8

इतने सदियों के सफ़र में महिलाओं के इस अंडर गार्मेंट ने भी नयी पहचान हासिल कर ली. इस वक़्त अत्याधुनिक इनिविज़िबल ब्रा भी मौजूद हैं, जिनमें किसी तरह का स्ट्रैप नहीं होता है.