दुनिया का ऐसा देश जहां 40 मिनट की होती है रात, Country of Midnight Sun के नाम से है पहचान

दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जो अजीबोगरीब रहस्यों से भरी पड़ी हैं.

| Updated: Feb 01, 2022, 11:59 AM IST

1

नॉर्वे में रात करीब डेढ़ बजे से चिड़‍ियां चहचहाने लगती हैं. इतना ही नहीं, यहां सर्दियों के मौसम में सूरज कभी नहीं उगता है. जबकि मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक यहां सूरज अस्त नहीं होता है. 

2

दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में शुमार इस देश के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग होते हैं. यहां लोग केवल हेल्दी खाना ही पसंद करते हैं. 
 

3

इन तमाम बातों के बीच नॉर्वे की सबसे बड़ी खूबी है उसकी प्राकृतिक सुंदरता. ये देश आर्किटिक सर्कल के अंदर आता है.  

4

यहां बर्फ से ढके पहाड़ और हरे-भरे ढलान पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यहां ऐसे-ऐसे अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं जो कहीं नहीं दिखेंगे. बर्फबारी के बाद शहरों का नजारा देखने लायक होता है. 

5

नॉर्वे का रोरोस शहर सबसे ठंडा इलाका माना जाता है. यहां का तापमान माइनस 50 डिग्री तक गिर जाता है.  

6

यहां 40 मिनट की रात होने के पीछे सबसे बड़ी वजह खगोलीय घटना है जिसके चलते 21 जून और 22 दिसंबर को सूरज की रोशनी धरती तक नही आ पाती. दरअसल पृथ्वी 66 डिग्री का एंगल बनाते हुए घूमती है. इसी झुकाव की वजह से दिन और रात के समय में अंतर आता है. नॉर्वे में 40 मिनट की रात 21 जून वाली स्थिति से होती है.