Texas के इस शहर में मछलियों की बारिश ने किया हैरान
अमेरिका के टेक्सस और अर्कांसस तक फैले टेक्सारकाना में मछलियों की बारिश हुई है. स्थानीय प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए फोटो शेयर की है.
| Updated: Jan 02, 2022, 10:05 PM IST
1
टेक्सस और अर्कांसस के निवासियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. लोगों ने इसे प्रकृति से खिलवाड़ का नतीजा भी बताया है.
2
मछलियों की बारिश को मछलियों की बारिश को पशु वर्षा (animal rain) के नाम से भी जाना जाता है. तेज बारिश के साथ तूफानी हवाओं की वजह से कई बार मछलियां आस-पास के इलाकों में उड़कर पहुंच जाती हैं.
3
अमेरिकी नेशनल वेदर सर्विस के मौसम वैज्ञानिक गैरी चेटेलियन ने गजट को बताया कि ये मछलियां तेज हवा के साथ आसमान में उड़ जाती हैं. बारिश के दौरान ये आसमान से जमीन पर गिरने लगती हैं.
4
टेक्सस में हुई मछलियों की बारिश पर मौसम विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों का कहना है कि ये मछलियां टेक्सोमा झील से लेकर कई दूसरे जगहों से भी आ सकती हैं.
5
Animal Rain की घटनाएं बवंडर या तेज तूफान के कारण होती हैं. किसी बड़ी झील या जलाशय को पार करते समय अक्सर बवंडर या तूफान की रफ्तार बढ़ जाती है. उस वक्त तूफान इतना शक्तिशाली हो जाता है कि हवाएं अपने साथ मछलियां, मेंढक, कछुए, केकड़े को उड़ाकर ले जाती हैं. कभी-कभी तो इन हवाओं के साथ घड़ियाल भी उड़ जाते हैं.
नोट: सभी तस्वीरें Twitter और वीडियो से ली गई हैं साभार