कहीं मिलती है किराए पर गर्लफ्रेंड तो कहीं प्रॉक्सी मैरिज का अधिकार, पढ़ें अजब-गजब किस्से

आपने अक्सर कई ऐसे किस्से सुने होंगे जिनपर यकीन करना आपके लिए कुछ मुश्किल रहा हो.

| Updated: Dec 03, 2021, 05:20 PM IST

1

सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन हमारे पड़ोसी देश चीन में किराए पर गर्लफ्रेंड मिलती है. यहां सिंगल लड़कों के लिए गर्लफ्रेंड बनाना बेहद आसान है. उन्हें किराए पर गर्लफ्रेंड के तौर पर लड़की मिल जाती है. हालांकि रेंट पर गर्लफ्रेंड रखने की शर्त होती है कि गर्लफ्रेंड हायर करने वाला शख्स लड़की को छू नहीं सकता है. लड़की उस शख्स को इमोशनल सपोर्ट देती है और उसकी गर्लफ्रेंड की तरह व्यवहार करती है. 

2

दूसरा किस्सा पड़ोसी देश पाकिस्तान से है. यहां  Hudood Ordinance के अनुसार, आप वेस्टर्न देशों की तरह गर्लफ्रेंड नहीं रख सकते. अगर यहां कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा जाता है तो उसे सीधा जेल भेज दिया जाता है. यहां की सरकार शादी के बिना किसी पुरुष और महिला को एक साथ रहने की आजादी नहीं देती है यानी साथ रहने के लिए आपको शादी करनी ही होगी. 

3

अगला किस्सा UAE से है. यहां कपल को सार्वजनिक स्थान पर किस करने, गले लगाने और हाथ पकड़ कर चलने पर भी बैन है. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपको भारी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है. साथ ही आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. 
 

4

अमेरिकी कानून के मुताबिक अगर आप आर्म्ड फोर्स में हैं तो आपको प्रॉक्सी मैरिज करने का अधिकार है यानी अगर किसी कारणवश आप अपनी शादी में मौजूद नहीं है तो आपकी जगह कोई और रिश्तेदार या दोस्त प्रॉक्सी करता है और आपकी शादी उस व्यक्ति से हो जाती है.

5

ये कानून जापान में लागू होता है. यहां आपको आपके छोटे भाई की गर्लफ्रेंड से शादी करने की इजाजत है. अगर आपका छोटा भाई और उसकी गर्लफ्रेंड इस बात के लिए राजी हैं तो आप उससे शादी कर सकते हैं.