Wine पीने का है शौक तो जान लें नई स्टडी, आपके लिए है कुछ काम की बातें

शराब या वाइन सेहत के लिए बुरी चीज है और यह बात सब जानते हैं. हालांकि खाने के साथ बीयर की जगह वाइन पीने को लेकर एक नया तथ्य हालिया शोध में पता चला है.

डायबिटीज आज के दौर में एक कॉमन बीमारी है और टाइप 2 डायबिटीज के भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच एक स्टडी में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. स्टडी में कहा गया है कि खाने के साथ वाइन पीना कुछ हद तक फायदेमंद हैं.

पीने का है शौक तो बीयर नहीं वाइन का करें सेवन

हाल ही में आई एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि खाने के साथ वाइन पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम होता है. यह खुलासा चौंकाने वाला लग सकता है लेकिन वैज्ञानिकों की टीम ने काफी सालों की रिसर्च के बाद यह निष्कर्ष दिया है. एल्कोहल इंटेक और डायबिटीज रिस्क को लेकर की गई स्टडी में यह सुझाव दिया गया है कि अगर आप ड्रिंक करना चाहते हैं तोतो बीयर या शराब की बजाय खाने के साथ वाइन का सेवन कर सकते हैं. 
 

ज्यादातर महिलाओं पर हुआ है सर्वे

स्टडी के लिए, शोधकर्ताओं ने यूके बायोबैंक में लगभग 312,400 वयस्कों का डेटा देखा है. इसमें उन लोगों को शामिल किया गया जो रोजाना वाइन का सेवन करते है. स्टडी में शामिल किए गए लोगों को डायबिटीज, हृदय रोग, कैंसर जैसी कोई बीमारी नहीं थी. इस स्टडी में ऐसे किसी शख्स को शामिल नहीं किया गया है जिन्होंने बीमारी की वजह से पीना छोड़ दिया है. गर्भवती महिलाओं को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है. इस स्टडी में शामिल सभी लोगों की औसतन उम्र 56 साल थी. इसमें सभी वाइट लोगों को शामिल किया गया है. सर्वे में शामिल होने वाली अधिकतर महिलाएं हैं. 
 

11 सालों तक चली स्टडी

11 सालों तक चली इस स्टडी में लगभग 8,600 लोगों में टाइप 2 डायबिटीज 2.75% बढ़ा हुआ पाया गया था. खाने के साथ वाइन का सेवन करने वाले लोगों में टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 14% तक कम पाया गया है. विश्लेषण में पाया गया कि वाइन पीने वालों में ये लाभ सबसे आम थे. बीयर और लिकर का सेवन करने वाले लोगों में टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क ज्यादा देखा गया

सीमित मात्रा में वाइन सेवन से कम हो सकता है रिस्क

न्यू ऑरलियन्स में तुलाने यूनिवर्सिटी ओबेसिटी रिसर्च सेंटर के बायोस्टैटिस्टिकल एनालिस्ट और स्टडी के लेखक डॉक्टर हाओ मा ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि, यह स्टडी ये मैसेज देती है कि सीमित मात्रा में वाइन का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज के रिस्क को कम किया जा सकता है. इसके लिए यह पता करना  जरूरी है कि आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी न हो. किसी तरह की बीमारी में वाइन सेवन से कोई नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. इस स्टडी में सिर्फ व्हाइट लोगों को ही शामिल इसलिए इसके रिजल्ट बाकी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं.  

गर्भवती महिलाओं, मरीजों को दूरी की सलाह

स्टडी में किसी भी गर्भवती महिला और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को शामिल नहीं किया गया है. रिसर्च टीम की ओर से प्रेग्नेंट महिलाओं और गंभीर मरीजों को किसी भी तरह के वाइन, शराब या एल्कोहल से दूर रहने की हिदायत दी गई है.