सिर्फ बरसात का पानी पाता है यह पक्षी, India के लोग मानते हैं भाग्यशाली

| Updated: Feb 09, 2022, 08:30 PM IST

चातक का वैज्ञानिक नाम क्लैमेटर जैकोबिनस (Clamator Jacobinus) है. क्लैमेटर मतलब चिल्लाना यानी एक ऐसा पक्षी जो काफी मुखर हो.

डीएनए हिंदी: क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक पक्षी ऐसा भी है जो केवल बरसात का पानी ही पीता है? पक्षी का नाम जैकोबिन कोयल (Jacobin Cuckoo) है. लोग इसे चातक (Chatak) के नाम से भी जानते हैं. 

कहा जाता है किस इस पक्षी के सामने आप कितना भी साफ पानी ही क्यों ना रख दें, यह उसे नहीं पिएगा. वहीं अगर आप जबरदस्ती भी पक्षी को किसी झील में डाल दें तो यह अपनी चोंच को बंद कर लेता है जिससे झील का पानी मुहं में न जा सके. 

भारत में चातक की 2 आबादी हैं. एक दक्षिणी भाग का निवासी है और दूसरा मॉनसूनी हवाओं के साथ अरब सागर को पार करते हुए अफ्रीका से उत्तर और मध्य भारत में अपनी राह बनाता है.

ये भी पढ़ें- Scotland का रहस्यमयी पुल जहां पहुंचते ही कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं कुत्ते, Dogs Suicide Bridge के नाम से है मशहूर

चातक का वैज्ञानिक नाम क्लैमेटर जैकोबिनस (Clamator Jacobinus) है. क्लैमेटर मतलब चिल्लाना यानी एक ऐसा पक्षी जो काफी मुखर हो. ये पक्षी कीटभक्षी (Insectivorous) होते हैं यानी ये टिड्डे-भृंगे (Locust Beetles) खाते हैं लेकिन कई बार इन्हें फल और जामुन भी खाते हुए देखा गया है.

इसके अलावा चातक की एक अनोखी बात यह भी है कि ये अपने अंडे दूसरे पक्षियों के घोंसलों में देते हैं. दरअसल ये पक्षी बब्बलर और बुलबुल जैसे आकार वाले पक्षियों को अपने मेजबान के तौर पर पसंद करते हैं और उनके घोंसलों में अपने रंगीन अंडे रख देते हैं.