Tradition: यहां बाप बनता है बेटी का दूल्हा!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 07, 2022, 09:38 PM IST

यह अजीबोगरीब परंपरा बांग्लादेश की मंडी जनजाति में होती है. इस जनजाति में पैदा होने वाली लड़कियों की शादी उनके पिता से ही करवा दी जाती है.

डीएनए हिंदी: आपने अपने जीवन में कई तरह की अजीबोगरीब प्रथाओं के बारे में सुना होगा. हालांकि आज हम आपको जिस प्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं उस पर यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है. दरअसल दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां बेटियों की शादी उनके पिता से ही करवा दी जाती है. यह बात सुनने में अजीब लग सकती है लेकिन सच है. दुनिया में कई अजीबोगरीब प्रथाएं हैं यह भी उन्हीं में से एक है. आइए बताते हैं इस कुप्रथा के बारे में.

अंग्रेजी वेबसाइट द गार्डियन के मुताबिक, यह अजीबोगरीब परंपरा बांग्लादेश की मंडी जन जाति में होती है. इस जनजाति में पैदा होने वाली लड़कियों की शादी उनके पिता से ही करवा दी जाती है. 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मंडी जनजाति की रहने वाली 30 साल की महिला ओरोला ने बताया, बहुत छोटी उम्र में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उनकी मां की शादी नॉटेन नाम के किसी दूसरे आदमी से कर दी गई. अपने दूसरे पिता को देखकर वह हमेशा सोचा करती थी की वो कितने अच्छे हैं. ओरोला के अनुसार, उन्हें उनके दूसरे पिता पसंद थे.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: यहां हर रोज होती हैं डायन हिंसा की 3 घटनाएं, 22 सालों में मौत के घाट उतार दिए गए 1000 लोग

3 साल की उम्र में करा दी गई थी शादी!
ओरोला ने बताया, 'जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो किसी ने मुझे बताया कि जिसे मैं अपना पिता समझती हूं, असल में वह मेरे पति हैं. यह खबर सुनकर पहले मुझे लगा कि मैं कोई सपना देख रही हूं लेकिन यह सपना नहीं हकीकत थी.' उन्होंने बताया, जब मैं महज 3 साल की थी तब मेरी शादी मेरे दूसरे पिता के साथ करा दी गई थी. हालांकि यह रिपोर्ट थोड़ी पुरानी है लेकिन आज भी इस कुप्रथा का चलन है.

क्या है यह प्रथा?
इस प्रथा के अनुसार, कम उम्र में विधवा हुई लड़कियों की शादी किसी दूसरे व्यक्ति से करवा दी जाती है. हालांकि जब वो महिला किसी बेटी को जन्म देती है तो उसकी शादी भी उसी व्यक्ति से करवाई जाती है. यहां के लोगों की मानना है कि कम-उम्र का पति नई पत्नी के साथ-साथ उसकी बेटी का भी पति बनकर दोनों की सुरक्षा लंबे वक्त तक कर सकता है. ताज्जुब की बात तो यह है कि आज भी इस कुप्रथा को माना जाता है.

बांग्लादेश कुप्रथा द गार्डियन