Gold Price Today: सोने का दाम हुआ आज फिर से अपडेट, ये है 10 ग्राम का नया Rate, जानें अपने शहर का ताजा भाव

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jul 14, 2024, 10:20 AM IST

Gold Price Today

आइए आपको बताते हैं कि आज आपके शहर में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी के भाव क्या हैं. 

सोने की कीमतों में पिछले कई महीनों से भारी इजाफा देखने को मिला है. यही वजह है कि देश का मध्यम वर्ग इन्हें नहीं खरीद पा रहा है. हालांकि शादी-विवाह से सीजन में जरूर लोग दुकानों पर दिखाई देते हैं. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोने-चांदी के दाम में फिलहाल बढ़त जारी रहेगी यानी अगले कुछ दिन में दोनों के दाम आपको और ज्यादा ऊपर दिखाई दे सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आज आपके शहर में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी के भाव क्या हैं. 

24 कैरेट गोल्ड की कीमत
शुद्ध सोने यानी 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24 Carat Gold Rate Today)आज हल्की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. मुंबई में इतना सोना  7,3750 रुपये, अहमदाबाद में 73,800 रुपये, चेन्नई में 74,240 रुपये और बेंगलुरु में 73,750 रुपये चल रहे हैं. लखनऊ में 73,900 रुपये, पटना में 73,800 रुपये और कोलकाता में 73,750 रुपये का भाव चल रहा है.

अब जानिए 22 कैरेट गोल्ड के दाम
आपको बता दें कि कोई भी ज्वैलरी अमूमन 22 कैरेट गोल्ड (22 Carat Gold Rate Today) की बनाई जाती है. ऐसे में इसके दाम जानना ज्यादा जरूरी है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड के प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला की कीमत 67,750 रुपये है. मुंबई में इतना सोना  67600 रुपये, अहमदाबाद में 73,800 रुपये, चेन्नई में 74,240 रुपये और बेंगलुरु में 73,750 रुपये चल रहे हैं. लखनऊ में 73,900 रुपये, पटना में 73,800 रुपये और कोलकाता में 73,750 रुपये का भाव चल रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.