डीएनए हिंदी: रेमंड के एमडी गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी से 32 साल बाद अलग हो गए. गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से सोमवार को अलग होने का फैसला किया है. 58 वर्षीय गौतम और नवाज की शादी 1999 में हुई थी और नवाज मशूहर वकील नादर मोदी की बेटी हैं. गौमत सिंघानिया ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है.
गौतम सिंघानिया ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ये दिवाली पहले जैसी नहीं गई. मैनें और नवाज ने अलग होने का रास्ता चुना लिया है. उन्होंने आगे लिखा कि हम 32 वर्षों से एक कपल की तरह थे. माता-पिता के रूप में हम एक साथ बड़े हुए हैं और हमेशा एक दूसरे की ताकत बने हैं. इस दौरान हम प्रतिबद्धता, संकल्प और विश्वास के साथ आगे बढ़े और साथ ही हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत चीजें भी आईं. हम दोनों साथ मिलकर अपने दो अनमोल हीरे निहारिका और निसा के लिए काम करते रहेंगे.
सोशल मीडिया पर लोगों ने से की ऐसी अपील
गौतम सिंघानिया ने अपंने पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा कि हाल के दिनों में हमारे जीवन के बारे में काफी सारी बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गई हैं. हमारे फैसले का सम्मान किया जाए और सभी इस मामले में मेरा सहयोग करें. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गौतम सिंघानिया का अपने पिता के साथ भी विवाद हो चुका है. एक फ्लैट को लेकर उनका पिता विजयपत सिंघानिया से विवाद हुआ था. उनके पिता फ्लैट को बेचना चाहते थे, जिसे गौतम अपने पास रखना चाहते थे. इस विवाद के चलते दोनों के रिश्ते काफी खराब होने लगे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए