डीएनए हिंदी: Virat Kohli ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लंबी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कप्तानी से हटाने के मुद्दे पर खुलकर कहा कि बिना किसी सूचना के अचानक हटा दिया गया. Rohit Sharma से विवाद की खबरों पर भी सफाई दी और वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होने की खबरों का खंडन किया. इस दौरान यह साफ नजर आ रहा है कि बोर्ड, चयनकर्ताओं और विराट कोहली के बीच संवादहीनता की स्थिति है.
दादा के दावों को बताया 'झूठ'
बता दें कि बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली ने कहा था कि विराट से चयनकर्ताओं और उन्होंने पहले बात की थी. ODI के पूर्व कप्तान से कहा गया था कि टी-20 और वनडे के लिए अलग कप्तान नहीं हो सकते. इसलिए, वह टी-20 की कप्तानी न छोड़ें. इसके उलट विराट ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'मुझे कप्तानी से हटाने से पहले कुछ नहीं बताया गया था. पांचों चयनकर्ताओं से कॉल पर मेरी बात हुई. टीम के साउथ अफ्रीका दौरे और सिलेक्शन पर चर्चा हुई. जिसके आखिरी में मुझे कहा गया कि मैं अब ODI का कप्तान नहीं हूं. मैंने कहा, ओके फाइन. डेढ़ घंटा पहले मुझे यह जानकारी दी गई.'
देखें: BCCI और Virat Kohli के बीच सब ठीक नहीं? गांगुली के दावे से उलट बोले, 'छीनी कप्तानी'
कोहली बोले, 'किसी ने नहीं कहा, मत छोड़ो टी-20 कप्तानी'
टी-20 कप्तानी छोड़ने पर भी विराट ने कहा कि किसी ने भी उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए नहीं कहा था. बता दें कि गांगुली ने कहा था कि कोहली से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया गया था. कोहली ने कहा, 'मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी दी. बोर्ड और ऑफिस बेयरर्स ने मेरे फैसले का समर्थन किया. उन्होंने इसे बोल्ड और टीम हित में लिया फैसला बताया था. उस वक्त किसी ने ऐसा नहीं कहा कि कप्तानी नहीं छोड़ो...या ऐसी कोई और बात.'
पढ़ें: Press Conference of Virat Kohli: ODI सीरीज खेलने के लिए तैयार, कप्तानी पर भी छलका दर्द
'मैं 2023 तक टीम को लीड करना चाहता था'
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने खुलकर कहा कि वह कप्तान बने रहना चाहते थे. उन्होंने कहा, 'मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद कहा था कि मैं ODI और टेस्ट में टीम को लीड करना चाहता हूं.' इसी सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि वह 2023 वर्ल्ड कप तक कप्तान रहना चाहते थे.
मीडिया पर भी निकाली भड़ास
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने मीडिया से भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैंने BCCI से आराम की कभी बात नहीं की थी. मुझे नहीं पता कि मेरे बारे में झूठी खबरें क्यों चलाई गई. मैं ODI सीरीज में टीम के लिए उपलब्ध हूं.
पढ़ें: Rohit Sharma और Virat Kohli से पहले Team India में कप्तानी पर हुए ये बड़े बवाल
रोहित के लिए बोले, 'मिस करूंगा'
मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि कोहली रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं. रोहित से अनबन की खबरों पर उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को वह और पूरी टीम मिस करेगी. पिछले कुछ सालों में टेस्ट टीम में रोहित का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है.