Solar flare की शानदार तस्वीर को NASA ने किया कैद, जानिए धरती पर कैसे पड़ेगा प्रभाव?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 05, 2022, 06:45 PM IST

Solar flare

NASA ने Solar flare की तस्वीर को कैप्चर किया है. इस खगोलीय घटना का पृथ्वी पर काफी असर पड़ता है.

डीएनए हिंदी: Solar flare Image: सूर्य से लगातार आग की लपटें आती रहती हैं और 3 अक्टूबर पर ये आग की लपटें चरम पर थी. नासा (NASA) की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने इस तस्वीर को कैप्चर किया है. ऑब्जर्वेटरी लगातार सूर्य पर नजर रखती है. तस्वीर में ब्लैक बैकग्राउंड में नारंगी सूर्य नजर आ रहा है. तस्वीर में सूर्य के ऊपर बाईं ओर और नीचे दाईं ओर चमकीले पीले और सफेद क्षेत्र हैं. ऊपर दाईं ओर ज्वालामुखी फटा हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें - 18 वर्ष की लड़की ने की 78 के बुजुर्ग से शादी, 3 साल की डेटिंग के बाद परवान चढ़ा था प्यार

क्या होता है सोलर फ्लेयर्स?

सूर्य पर लगातार विस्फोट होता रहा है, जहां लपटें लगातार निकलती रहती है. सोलर फ्लेयर्स ऊर्जा के शक्तिशाली विस्फोट हैं. ये लपटें रेडियो संचार, विद्युत शक्ति ग्रिड, नेविगेशन संकेतों को प्रभावित कर सकते हैं और अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं.

इस फ्लेयर को X1 फ्लेयर के रूप में कैटिगराइज किया गया है. एक्स-क्लास सबसे तीव्र लपटों को कहा जाता है.

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब सूर्य की तरफ ने निकलने वाली लपटे कैमरे में कैद हुई हैं बल्कि इससे पहले अप्रैल में भी नासा ने अपने सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी के जरिए सोलर फ्लेयर्स की तस्वीरों को कैप्चर किया था.

ये भी पढ़ें - नौकरी न मिलने पर सास-बहू '1 साल से हैं' पानी की टंकी पर, वहीं मनाई करवा चौथ और दिवाली

ऐसा बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी सौर्य विस्फोट हो सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्य का एक बड़ा जटिल क्षेत्र अब पृथ्वी का सामना कर रहा है. इससे और अधिक खतरे की संभावना बढ़ गई है. इससे पृथ्वी पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content