NASA News: NASA (National Aeronautics and Space Administration) के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने 700 प्रकाश वर्ष (Light Years) दूर तारों की जोड़ियों की शानदार तस्वीरें ली हैं. इसे R Aquarii कहते हैं. इस जोड़ी में एक तारा सूरज से 400 गुना बड़ा लाल दानव है और दूसरा एक सफेद बौना तारा है. ये दोनों मिलकर अंतरिक्ष में एक अद्भुत नजारा बना रहे हैं.
बड़ा लाल दानव और सफेद बौना तारा
इस सिस्टम का मुख्य तारा एक लाल दानव है. इसका आकार सूर्य से 400 गुना बड़ा है. ये तारा हर 390 दिनों में धड़कता है. तब इसकी चमक 750 गुना तक बढ़ जाती है. जब ये सबसे ज्यादा चमकता है, तब ये हमारे सूर्य से 5,000 गुना ज्यादा चमकीला होता है. इसके साथ एक सफेद बौना तारा है, जो इसका चक्कर लगाता है. इसे एक चक्कर पूरा करने में 44 साल लगते हैं.
विस्फोट और प्लाज्मा का फैलाव
जब सफेद बौना तारा लाल दानव के पास आता है, तो इसका गुरुत्वाकर्षण (Gravitation ) लाल दानव से हाइड्रोजन (Hydrogen) खींच लेता है. ये हाइड्रोजन सफेद बौने तारे के चारों ओर जमा होती है. फिर नाभिकीय संलयन (Nuclear fusion) के कारण एक बड़ा धमाका होता है. ये विस्फोट एटम बम की तरह होता है.
खूबसूरत सर्पिल पैटर्न
विस्फोट के बाद, सफेद बौने तारे से प्लाज्मा की धाराएं निकलती हैं. ये 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फैलती हैं. इससे एक सर्पिल पैटर्न (Spiral Pattern) बनता है, जो 400 बिलियन किलोमीटर तक फैल जाता है. इस अद्भुत नजारे को हबल टेलीस्कोप ने कैप्चर किया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election 2024: सीट बंटवारे को लेकर UBT और कांग्रेस के बीच ठनी, बांद्रा पूर्व सीट से उद्धव ने उतारा उम्मीदवार
रहस्यमय नजारा
NASA ने हबल स्पेस टेलीस्कोप से R Aquarii के दो तारों की शानदार तस्वीरें ली हैं. इनकी गतिविधियों (Activities) ने अंतरिक्ष में एक अनोखा और खूबसूरत नजारा बनाया है. इसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.