धरती पर गिरने वाला है 25 कुंतल का सैटेलाइट, जानिए कितना है खतरा, कैसे होगा बचाव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 07, 2023, 06:58 PM IST

Satellite Falling on Earth

NASA News in Hindi: नासा का एक 38 साल पुराना सैटेलाइट जल्द ही धरती पर गिरने वाला है. इसका वजन लगभग 25 कुंतल के आसपास बताया गया है.

डीएनए हिंदी: पृथ्वी से जो सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे जाते हैं, वे कुछ सालों बाद बेकार हो जाते हैं. इसमें से कुछ सैटेलाइट अपनी स्पीड खो देते हैं और पृथ्वी पर गिर जाते हैं. ऐसा ही एक सैटेलाइट जल्द ही धरती पर गिरने वाला है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) का यह पुराना सैटेलाइट इसी हफ्ते गिरने वाला है. हालांकि, NASA का कहना है कि इसे किसी को कोई खतरा नहीं है. 38 साल पुराने इस सैटेलाइट का वजन लगभग 2,450 किलोग्राम है.

नासा ने बताया है कि भले ही यह सैटेलाइट इतना भारी है लेकिन धरती पर गिरते समय घर्षण की वजह से सैटेलाइट का ज्यादातर हिस्सा जल जाएगा. एजेंसी के मुताबिक, इस बात के चांस बहुत ही कम हैं कि यह किसी इमारत या इंसान के ऊपर गिरेगा. अनुमान है यह सैटेलाइट रविवार रात में गिर सकता है. वहीं, कुछ और एजेंसियों का अनुमान है कि यह सैटेलाइट सोमवार सुबह तक गिरेगा.

यह भी पढ़ें- युद्ध खत्म होने से पहले हो जाएगी व्लादिमीर पुतिन की मौत, खतरनाक बीमारी दे रही है संकेत

38 साल पुराना सैटेलाइट
इस सैटेलाइट का नाम ERBS यानी अर्थ रेडिएशन बजट सैटेलाइट है. इसे साल 1984 में लॉन्च किया गया था. इसका वर्किंग लाइफटाइम सिर्फ़ 2 साल ही था लेकिन यह 38 सालों तक पृथ्वी का चक्कर लगाता रहा. यह सैटेलाइट साल 2005 में रिटायर किया गया था. इसका काम ओजोन, वातावरण और सूरज से आने वाली ऊर्जा का अध्ययन करना था.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने LG वी के सक्सेना को लिखी चिट्ठी, मेयर चुनाव पर याद दिलाए नियम

अमेरिका की पहली अंतरिक्ष यात्री सैली राइड ने इस सैटेलाइट को नासा के चैलेंजर शटल की रोबोट आर्म से लॉन्च किया था. यह सैली राइड की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा थी. साल 2012 में सैली राइड का निधन हो गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.