Nasa का बड़ा प्लान, सुनीता विलियम्स की होगी घर वापसी, क्रू-9 मिशन हुआ लॉन्च

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 29, 2024, 08:05 AM IST

सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर कई महीनों से स्पेस में फंसे हुए हैं. लेकिन अब ये इंतजार खत्म होने वाला है.

सुनीता विलियम्स और  उनके सहयोगी बुच विल्मोर को धरती पर लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स का क्रू-9 मिशन मिशन लॉन्च हो गया है, क्रू-9 मिशन की लॉन्चिंग पहले 26 सितंबर को होनी थी लेकिन फ्लोरिडा के खाड़ी तट पर तूफान की स्थीति बनने से मौसम काफी खराब हो गया था, जिस वजह से लॉन्चिंग को रोक दिया. इसे 28 सितंबर को लॉन्च कर दिया गया है. 

होगी घर वापसी 
सुनीता और विल्मोर को वापस लाने के लिए नासा के निक हेग और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनाट अलेक्जेंडर गोरबुनोव मिशन पर जा रहे हैं. पहले इसमें चार एस्ट्रोनॉट्स जा रहे थे. लेकिन अब सिर्फ दो ही जा रहे हैं. ताकि लौटते समय वो सुनीता और बुच को ला सकें. जिन दो एस्ट्रोनॉट्स को रोका गया है, उन्हें अगले  मिशन के लिए असाइन कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-UP NEWS: AI के जरिए 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने बनाई टीचर की अश्लील फोटो, सोशल मीडिया पर किया वायरल 


पांच महीने स्पेस स्टेशन में रहेंगे
दोनों को पांच महीने के मिशन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजा गया है. हेग और गोरबुनोव अगले क्रू रोटेशन के साथ फरवरी तक आईएसएस पर रहेंगे. हेग इश मिशन के कमांडर होंगे. अंतरिक्ष यात्री जेना कार्डमैन और स्टेफनी विल्सन भी क्रू-9 मिशन का हिस्सा थे, लेकिन उनको वापस आने वाले यात्रियों की जगह न होने की वजह से हटा दिया गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

NASA spacex Crew 9 Mission NASA SpaceX Crew 9 Crew 9 Mission Launch Crew 9 Mission Time Crew 9 Mission Launch Today