Sun Halo: पहली बार मंगल ग्रह पर दिखा सन हेलो, जानिए सूरज के चारों ओर कैसे बनती है यह 'जादुई' रिंग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 17, 2022, 03:26 PM IST

मंगल ग्रह पर दिखा सन हेलो

Sun Halo on Mars: पहली बार ऐसा हुआ है कि पृथ्वी पर दिखने वाला सन हेलो मंगल ग्रह पर भी देखा गया है. ये तस्वीरें मंगल ग्रह पर मौजूद रोवर ने खींचीं हैं.

डीएनए हिंदी: सन हेलो (Sun Halo) एक ऐसी घटना है जिसमें सूरज के चारों ओर एक गोलाकार छल्ला दिखाई देता है. ऐसा पहली बार हुआ है कि मंगल (Mars) ग्रह पर भी सन हेलो देखा गया है. मंगल ग्रह घूमने वाले Perseverance रोवर ने इसकी शानदार तस्वीरें ली हैं. धरती पर तो इस तरह की घटनाएं अक्सर देखी जाती रहती हैं लेकिन मंगल ग्रह के लिए यह घटना ऐतिहासिक मानी जा रही है.

कैसे बनता है Sun Halo?
धरती से दिखने वाला सन हेलो 22 डिग्री पर बनने वाली एक रिंग होता है. सूरज की रोशनी के प्रसार की वजह से ऐसा होता है. सूरज की रोशनी हवा में मौजूद बर्फ के क्रिस्टल से फैल जाती है. ये क्रिस्टल बादलों की ऊपरी सतह पर पाए जाते हैं. धरती पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं. वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि मंगल ग्रह पर ऐसी घटनाएं हो सकती हैं लेकिन अभी तक ऐसी कोई घटना देने को नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- Asteroid सैटेलाइट से अपना ही स्पेसक्राफ्ट क्यों टकराने जा रहा है NASA?

मंगल पर मौजूद रोवर ने खींची फोटो
यह घटना 15 दिसंबर 2021 को हुई थी. इसका पता Perseverance रोवर ने लगाया है और शानदार तस्वीरें खींची हैं. दरअसल, पृथ्वी और मंगल ग्रह के वातावरण में काफी अंतर है. मंगल के वातावरण में पानी की तुलना में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में शुरुआत में वैज्ञानिक तय नहीं कर पा रहे थे कि यह सन हेलो ही है या कुछ.

यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल की कीमत से भी कम पैसों में रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी में है ISRO, जानिए क्या है प्लान

इन तस्वीरों की अच्छे से जांच-पड़ताल की गई तो समझ आया कि यह कैमरे की गड़बड़ी नहीं बल्कि सचमुच का सन हेलो ही है. सन हेलो के बारे में वैज्ञानिक यह भी बताते हैं कि भारत में इस तरह की घटनाएं काफी दुर्लभ हैं लेकिन ठंडे देशों में यह घटना बेहद सामान्य है. जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं और वह पानी क्रिस्टल की तरह काम करता है तब यह घटना होती है. यही वजह है कि ठंडे देशों में Sun Hello दिखना बेहद आम होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

sun halo science news Science News in Hindi Mars Rover