trendingPhotosDetailhindi4060699

Daily Horoscope 11 November : धनु को विदेश यात्रा तो वृश्चिक को मिलेगा सुखद समाचार, जानें आपके लिए कैसा होगा आज का दिन

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार का दिन ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें आपके लिए कैसा होगा.

डीएनए हिंदीः आज 11 नवंबर को शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है. शुक्र के गोचर से मां लक्ष्मी की कृपा कई राशियों के लिए शुभफल देगी. चलिए जाने आपके सितारे क्या कह रहे हैं.
 

1.मेष और वृष

मेष और वृष
1/6

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वाणी में मधुरता रहेगी, परन्तु मानसिक शान्ति के लिए भी प्रयास करें. नौकरी में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक रहेगा. धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें. परिवार का साथ मिलेगा. खर्च बढ़ेंगे. किसी रुके हुए काम के पूरा होने के योग बन रहे हैं. सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मित्रों से भेंट होगी.

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
 मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी. फिर भी संयत रहें. किसी मित्र का आगमन हो सकता है. लेखनादि-बौद्धिक कार्यों से आय में वृद्धि हो सकती है. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. शैक्षिक कार्यों में आशातीत सफलता मिलने की उम्मीद है. सुखद समाचार की प्राप्ति होगी.



2.मिथुन और कर्क

मिथुन और कर्क
2/6

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
 कारोबार में वृद्धि होगी. परिश्रम भी अधिक रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. मानसिक शान्ति रहेगी. किसी मित्र के सहयोग से सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं. माता से धन की प्राप्ति होगी. व्यर्थ की चिंताओं से मन परेशान हो सकता है. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. तनाव से बचकर रहें. आत्मविश्वास बहुत रहेगा. मन में नकारात्मक विचारों का प्रभाव बढ़ सकता है.

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
 आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परन्तु संयत रहें. व्यर्थ के क्रोध एवं वाद-विवाद से बचें. सन्तान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. बातचीत में सन्तुलित रहें. कारोबार में वृद्धि होगी. किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं. नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.



3.सिंह और कन्‍या

सिंह और कन्‍या
3/6

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
 वाणी के प्रभाव से रुके कार्य पूर्ण होंगे. कारोबार में आय की वृद्धि होगी, परंतु भागदौड़ अधिक रहेगी. किसी मित्र का सहयोग भी मिल सकता है. रहन-सहन कष्टमय रहेगा. वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. सुस्वादु खानपान में रुचि बढ़ सकती है. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. किसी संपत्ति से धनलाभ के योग हैं. भाइयों का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ,  पे, पो)
मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. परिश्रम अधिक रहेगा. वाहन के रखरखाव एवं वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे. नौकरी में कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है. किसी विशेष कार्य में सफलता मिलेगी. धन की प्राप्ति होगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा सुखद रहेगी. अफसरों का सहयोग मिलेगा. तरक्की के अवसर मिलेंगे.
 



4.तुला और वृश्चिक

तुला और वृश्चिक
4/6

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
 आत्मसंयत रहें. क्रोध से बचें. बातचीत में सन्तुलित रहें. कारोबार पर ध्यान दें. कठिनाइयां आ सकती हैं. भागदौड़ भी अधिक रहेगी, परन्तु मित्रों का सहयोग मिल सकता है. मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन कुछ परेशानियों अभी बनी रहेंगी. किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें. व्यर्थ की चिंताओं से नकारात्मक विचारों का प्रभाव रहेगा.

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आशा-निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा. किसी पुराने मित्र से पुनः सम्पर्क हो सकता है. मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी के लिए परीक्षा एवं साक्षात्कार आदि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. आय में वृद्धि होगी. किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर अभी परेशानी बनी रह सकती हैं.



5.धनु और मकर

धनु और मकर
5/6

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. भागदौड़ अधिक रहेगी. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. खर्च बढ़ेंगे. धैर्यशीलता में कमी रहेगी. आत्मसंयत रहें. व्यर्थ के झगड़ों से बचें. किसी मित्र के सहयोग से आय वृद्धि के साधन विकसित हो सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें. कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है. भाइयों का सहयोग मिलेगा.

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
लेखनादि-बौद्धिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. आय में वृद्धि होगी. भवन के रखरखाव पर खर्च बढ़ेंगे. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. परिवार का साथ मिलेगा. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन के रखरखाव एवं वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे. माता से धन प्राप्ति होगी. मित्रों के सहयोग से नए कारोबार को शुरू कर सकते हैं. मन में नकारात्मक प्रभाव हो सकता है. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी.



6.कुंभ और मीन

कुंभ और मीन
6/6

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
 कुटुम्ब-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, परन्तु कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. परिश्रम अधिक रहेगा. रहन-सहन कष्टमय रहेगा. सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी. मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
परिवार का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आय में वृद्धि होगी. खर्च बढ़ेंगे. नौकरी में अफसरों से सद्भाव बनाकर रखें. तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं. घर-परिवार में धार्मिक कार्यक्रम के योग हैं. स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलने की उम्मीद है. मित्रों से भेंट होगी. मन में नकारात्मक विचारों से बचने के प्रयास करें.

 

यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है. ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें. किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं



LIVE COVERAGE