Daily Horoscope : धनु और मीन के लिए सुखद रहेगा 24 जुलाई, जानिए कैसा बीतेगा आपका रविवार

आज के राशिफल के अनुसार आपका दिन कैसा बीतेगा और किन उपायों से दिन को बेहतरी की ओर आगे बढ़ा सकतेहैं, जानिए आचार्य विक्रमादित्य से.

आज रविवार 24 जुलाई को मेष राशि थोड़ा मध्यम महसूस करेंगे. वृष अलग दुविधा में रहेंगे पर धनु और मीन ख़ुश रहेंगे. आज केराशिफल के अनुसार आपका दिन कैसा बीतेगा और किन उपायों से दिन को बेहतरी की ओर आगे बढ़ा सकते हैं, जानिए आचार्यविक्रमादित्य से. 
 

मेष और वृष

मेष
आज के दिन मिला जुला फल देगा. दिन का पहला भाग शांति से बीतेगा. दोपहर के समय आपकी इच्छाओं के विपरीत कार्य होने सेनिराश रहेंगे. टालमटोल की प्रवृत्ति नुकसान करा सकती है. संतोषी वृति रखने से भविष्य में लाभ कमा सकते हैं. व्यर्थ की बहस से बचें.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - शमी या पीपल की जड़ के पास सायंकाल एक दीपक जलाएं.

वृष
आज का दिन सामान्य रहेगा. शारीरिक रूप से शिथिल रहने के कारण कार्य व्यवसाय में मन कम ही लगेगा. फिर भी मध्याह्न के आस-पास आकस्मिक धन आगमन होने से खुशी मिलेगी. दुविधा में रहेंगे. पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय – हनुमान जी का पाठ करें.
 

मिथुन और कर्क

मिथुन
आपका आज का दिन भी शुभ फलदायक रहेगा. कार्यों में थोड़ी बहुत लापरवाही कर सकते हैं. फिर भी लाभ के अवसर हाथ से नहींनिकलने देंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य का मार्गदर्शन मिलेगा. अनैतिक कार्यों अथवा व्यसनों से दूर रहें, बदनामी हो सकती है.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय – कौए को रोटी दीजिए.

कर्क
आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. स्वभाव में थोड़ा क्रोध रह सकता है. आज आपको यथार्थ कम पर काल्पनिक बातें ज्यादाप्रभावित करेंगी. मेहनत के अनुसार लाभ होगा. आलस्य के कारण आवश्यक कार्य में देरी हो सकती है. परिजनों का व्यवहार परेशान करसकता है.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - पुराने वस्त्र का दान करें.  
 

सिंह और कन्‍या

सिंह
आज विचारों की भरमार रहेगी और स्वभाव में पल-पल में परिवर्तन आएगा. लोग आपके बारे में गलत धारणा रख सकते हैं. प्रतिस्पर्धीभी आपको हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे. आकस्मिक खर्च बजट प्रभावित कर सकते हैं.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय – शिव की पूजा करें.

कन्या
आज दिन का पहला भाग सामान्य रहेगा. मन की दुविधा कार्यों में बाधा डालेगी. स्वयं का काम छोड़ अन्य लोगों के कार्य में रुचि लेंगे. संध्या से समय मे सुधार आएगा. बिगड़े काम व संबंधों में सुधार आने लगेगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - हनुमान जी को चोला अर्पित करें.
 

तुला और वृश्चिक

 

तुला
आज परिस्थितियां बदलने से दिनचर्या में भाग-दौड़ लगी रहेगी. पूर्वनियोजित कार्यक्रमों में भी बदलाव करना पड़ सकता है. धन संबंधितकोई भी कार्य करने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें. परिवार की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है. विवेक से कार्य करें.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - तेल का छाया दान करें. कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें. फिर उसे कटोरी सहित दान कर दें.

वृश्चिक
आज के दिन आप धैर्य धारण करेंगे. आपके विचार उच्च कोटि के रहेंगे, लेकिन स्वयं के ऊपर इन्हें लागू करने में असमर्थ होंगे. कार्य क्षेत्रपर आपके सामने सभी प्रशंसा करेंगे, लेकिन पीछे से आलोचना होगी. अधिक दयालुता दिखाना हानि करा सकता है.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय – कला छाता दान कर दीजिए.

धनु और मकर

धनु
आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यां के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे. प्रातः काल से ही अधूरेपड़े कार्यां को पूर्ण करने में जुट जाएंगे. घर में शांति भंग हो सकती है. ध्यान रखें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय - गाय को रोटी और गुड़ खिलायें.

मकर
आज के दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे में रहने के कारण धोखा हो सकता है. आवश्यक कार्यां में ही लापरवाही करने से हानिहोगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. पिछले कुछ दिनों से चल रही मानसिक परेशानी में कमी आएगी. धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने कालाभ भी अवश्य मिलेगा.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग – गहरा नीला
उपाय – शनि स्तोत्र का पाठ कीजिए.

कुंभ और मीन

कुंभ
आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा. नौकरीपेशा जातक भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे. अधिकारी वर्ग आप परअधिक भरोसा दिखाएंगे. धार्मिक कार्य के प्रसंग बन सकते हैं. धर्म-कर्म पर खर्च भी करेंगे. घरवालों का सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय – साबुत उड़द का दान करें.

मीन
आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा. नौकरी अथवा व्यवसाय में आशा के अनुकूल कार्य होने से अन्य लोगों से बेहतरप्रदर्शन करेंगे. आत्मनिर्भर की भावना रहने से सफलता थोड़े विलंब से, लेकिन अवश्य मिलेगी. घरेलू खर्च आज कुछ ज्यादा कर सकते हैं.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - शनि प्रतिमा पर तेल का अर्पण करें.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर