trendingPhotosDetailhindi4053109

Daily Horoscope 27th September : सिंह राशि वाणी और मिथुन वाले रखें स्वास्थ्य का ध्यान, जानिए नवरात्रि स्पेशल राशिफल

Daily Horoscope 27th Sep : जानिए आज का अपना नवरात्रि स्पेशल राशिफल प्रीतिका मौजुमदार से और उपाय भी जिसके सहारे मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है. 

Daily Horoscope 27th September : आज नवरात्रि का दूसरा दिन है. आज देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. अश्विन शुक्ल द्वितीया तिथि शुरू - 27 सितंबर 2022, सुबह 03.08 हो चुकी है. ब्रह्मचारिणी देवी तप, त्याग और संयम का प्रतीक हैं. जानिए आज का अपना नवरात्रि स्पेशल राशिफल प्रीतिका मौजुमदार से और उपाय भी जिसके सहारे मां दुर्गा के इस रूप को प्रसन्न किया जा सकता है. 
 

1.मेष और वृष

मेष और वृष
1/6

मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ सों सोमाय नम:.'
आज का भविष्य : वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से क्लेश हो सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. गृहिणियां विशेष सावधानी रखें. रसोई में चोट लग सकती है. अपेक्षित कार्यों में विलंब हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.
 
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ नम: शिवाय.'
आज का भविष्य : व्यापारिक प्रस्ताव आ सकता है. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. कारोबार लाभदायक रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. घरेलू कार्य समय पर होंगे. सुख-शांति बनी रहेगी. थकान व कमजोरी रहेगी. प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी.



2.मिथुन और कर्क

मिथुन और कर्क
2/6

 
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ बृं बृहस्पतये नम:.'
आज का भविष्य : स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शत्रुता में वृद्धि हो सकती है. भूमि व भवन के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. बड़ा लाभ के योग हैं. परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यापार लाभदायक रहेगा. जल्दबाजी न करें.
 
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'
आज का भविष्य : धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.
 



3.सिंह और कन्या

सिंह और कन्या
3/6

सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'
आज का भविष्य : पुराने शत्रु सक्रिय रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है, धैर्य रखें. शारीरिक कष्ट के योग हैं. लापरवाही न करें. आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय-व्यापार लाभदायक रहेगा.
 
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ शं शनैश्चराय नम:.'
आज का भविष्य : परिवार के छोटे सदस्यों के अध्ययन तथा स्वास्थ्य संबंधी चिंता रहेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. लापरवाही न करें. थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. निवेश में विवेक का प्रयोग करें. धनार्जन होगा.
 



4.तुला और वृश्चिक

तुला और वृश्चिक
4/6

तुला राशि
सेहत अच्छी रहेगी. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं. आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें. ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएं. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी. किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं.
भाग्यांक: 5

वृश्चिक राशि 
सेहत अच्छी रहेगी. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है. आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे. आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं. वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी. आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है.
भाग्यांक: 7
 



5.धनु और मकर

धनु और मकर
5/6

धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ सों सोमाय नम:.'
आज का भविष्य : सामाजिक प्रसंग में जोखिम न लें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. पुराना रोग उभर सकता है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरी में अधिकारी की अपेक्षाएं बढ़ेगी. तनाव रहेगा. कुसंगति से हानि होगी. दूसरों के कार्य की जवाबदारी न लें. व्यवसाय ठीक चलेगा.
 
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ॐ बुं बुधाय नम:.'
आज का भविष्य : कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि नीचा देखना पड़े. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास मनोनुकूल रहेंगे. अपनी देनदारी समय पर चुका पाएंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. धनार्जन होगा.
 



6.कुंभ और मीन

कुंभ और मीन
6/6

कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ॐ अं अंगारकाय नम:.’
आज का भविष्य : आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होगी. योजना में परिवर्तन हो सकता है. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. अपनों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. कारोबारी अनुबंध होंगे.
 
मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- जपें ‘ ॐ अं अंगारकाय नम:.'
आज का भविष्य : अनहोनी की आशंका रहेगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल होगी. आय में वृद्धि होगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.



LIVE COVERAGE