Rashifal 10 September 2024: मिथुन और मकर वालों का बढ़ेगा खर्च, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

नितिन शर्मा | Updated:Sep 10, 2024, 06:14 AM IST

Aaj ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें...

Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 10 सितंबर 2024, मंगलवार का दिन (10 September 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार  (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹-मेष राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज के दीन उत्तम रहेगा.मित्रों परिवार के साथ घूमने का अवसर प्राप्त होगा.धार्मिक कार्य का हिस्सा बनेंगे आज.मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा. शारीरिक कष्ट संभव है. अज्ञात भय सताएगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. किसी मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी. बुरे लोगों से दूर रहें.

🌹-वृषभ राशि-उपाय-ॐ उमा पुत्राय नमः
आज के दीन अनुकूल रहेगा.प्रसंनता रहेगी.दूर से सुखद सूचना मिल सकती है. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. बड़ा काम करने का मन बनेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा.बुद्धि का प्रयोग करें. लाभ बढ़ेगा. मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा.

🌹-मिथुन राशि-उपाय-ॐ श्री गनाधिपतय नमः
आज के दीन मिश्रित रहेगा.नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. नए मित्र बनेंगे. नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. शुभ समय.

🌹-कर्क राशि-उपाय-ॐ धूम्रवरणाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. यात्रा के योग हैं.लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें. बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा. आय बनी रहेगी. थकान महसूस होगी.

🌹-सिंह राशि-उपाय-ॐ सूरानन्दाए नमः
आज का दिन मिला जुला रहेगा.रुका हुआ पैसा मिलने के योग है. आज लेन देन में जल्दबाज़ी न करें. परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है.मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे. नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी. समय अनुकूल है. आलस्य त्यागकर प्रयास करें.

🌹-कन्या राशि-उपाय-ॐ सुमुखाय नमः
आज के दिन शुभ रहेगा.निवेश के लिये शुभ समय है.कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है. नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे. मातहतों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा. उत्साह व प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्‍य उत्तम रहेगा. 

🌹-तुला राशि-उपाय-ॐ आमोदाय नमः
आज के दिन शुभ रहेगा.घर मैं मेहमान आ सकते हैं.किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी. धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी. ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा व्यय हो सकता है.

🌹- वृश्चिक राशि-उपाय-ॐ महाबलाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. लापरवाही न करें. किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है. मानसिक क्लेश होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. आय में कमी हो सकती है. व्यापार ठीक चलेगा. लोगों से अधिक अपेक्षा न करें.

🌹-धनु राशि-उपाय-ॐ प्रमोदाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.वाणी पर नियंत्रण राखें.जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है.प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. बाहर जाने की योजना बनेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा. घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे. नौकरी में चैन रहेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.

🌹-मकर राशि-उपाय-ॐ सूरानन्दाय नमः
आज के दीन शुभ रहेगा.घर बहर प्रसन्नता रहेगी.यात्रा के योग है.भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है. बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. विवाद को बढ़ावा न दें. कुसंगति से बचें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. धन प्राप्ति सुगम होगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. 

🌹-कुंभ राशि-उपाय-ॐ शाम्भवे नमः
आज के दिन लाभदायक रहेगा.परिवार मैं प्रसन्नता रहेगी.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.जल्दबाजी से हानि संभव है. शरीर कष्ट से बचें.

🌹- मीन राशि-उपाय-ॐ लम्ब करणाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे. जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी. दौड़धूप अधिक रहेगी.वाणी पर नियंत्रण राखें.लें-देन मैं सावधानी राख़ें.धैर्य रखें. बनते कामों में देरी होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. आय में निश्चितता रहेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Aaj Ka Rashifal today horoscope Rashifal in hindi