Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 24 अप्रैल 2024, बुधवार का दिन (24 April 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि- उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नमः"
आज भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं.डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. शेयर मार्केट मे जल्दबाजी न करें. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. मातहतों का सहयोग मिलेगा. कर्ज की रकम चुका पाएंगे. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. आलस्य न करें. निवेश शुभ रहेगा.
🌹-वृषभ राशि- उपाय-"ॐ ह्रीं सूर्याय नम:"
आज कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे. प्रसन्नता रहेगी. दूसरों से अपेक्षा न करें. घर-परिवार की चिंता रहेगी. अज्ञात भय सताएगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. व्यापार लाभदायक रहेगा. प्रयास करें.
🌹-मिथुन राशि- उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नमः"
आज चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. जल्दबाजी न करें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. भाइयों से कहासुनी हो सकती है. आय बनी रहेगी. व्यापार ठीक चलेगा. नौकरी में सहकर्मी विरोध कर सकते हैं. जोखिम व जमानत के कार्य टालें, धैर्य रखें.
-🌹कर्क राशि- उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नमः"
आज रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. व्यापार ठीक चलेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर संयम रखें. अनहोनी की आशंका रहेगी. पारिवारिक जीवन सुख-शांति से बीतेगा. प्रसन्नता रहेगी.
🌹-सिंह राशि-उपाय-"ॐ सूर्य नारायणाय नमः"
आज बेवजह दौड़धूप रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोई शोक समाचार मिल सकता है. अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है. पार्टनरों से मतभेद संभव है. व्यवसाय की गति धीमी रहेगी. आय बनी रहेगी. दूसरों को कार्य में हस्तक्षेप न करें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.
🌹-कन्या राशि--उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:"
आज डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. विवाद को बढ़ाबा न दे .कुबुद्धि हाबी रहेगी.यात्रा लाभदायक रहेगी. किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. व्यापार में वृद्धि के योग हैं. अपनों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में चैन रहेगा. व्यवसाय में अधिक ध्यान देना पड़ेगा. किसी अपने का व्यवहार दु:ख पहुंचाएगा. कानूनी समस्या हो सकती है.
🌹-तुला राशि- उपाय-"ॐ रां राहवे नम:"
आज पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. शत्रुओं का पराभव होगा. प्रमाद न करें.
🌹-वृश्चिक राशि- उपाय-"ॐ बुं बुधाय नम:"
आज जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. रोजगार प्राप्ति होगी. किसी बड़ी समस्या का हल निकलेगा. प्रसन्नता रहेगी. भाग्य अनुकूल है. लाभ लें. प्रमाद न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
🌹-धनु राशि-उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नम:"
आज सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. योजना फलीभूत होगी. किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है. प्रसन्नता रहेगी. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. आय में वृद्धि होगी. सुख के साधनों पर व्यय होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रमाद न करें.
🌹-मकर राशि- उपाय-"ॐ शं शनैश्चराय नमः"
आज सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा. मेहनत का फल मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. नए काम करने की इच्छा बनेगी. प्रसन्नता रहेगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. मनोरंजन का वक्त मिलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.
🌹-कुंभ राशि-री उपाय-"ॐ अं अंगारकाय नमः"
आज कानूनी सहयोग मिलेगा. लाभ में वृद्धि होगी. रुके कार्यों में गति आएगी. तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. शेयर मार्केट से लाभ होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ रहेगा. थकान महसूस हो सकती है. आलस्य हावी रहेगा.
🌹-मीन राशि- उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नमः"
आज कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. यात्रा में कोई चीज भूलें नहीं. फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. लापरवाही न करें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. विवेक का प्रयोग करें. लाभ होगा. लाभ में कमी रह सकती है. नौकरी में कार्यभार रहेगा. आलस्य न करें.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.