Rashifal 3 November: शुक्रवार को इन राशियों पर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, यहां पढ़ें आज का राशिफल

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 03, 2023, 06:01 AM IST

Aaj ka Rashifal

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें.

डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 3 नवंबर दिन रविवार (3 November Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.

🌹-मेष राशि-🌹
उपाय--"ॐ नमः नारायणाय नमः 
कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज पुरी तरह सुनी जाएगी।आज आप खाली समय में किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकतें हैं ।आज  आपके लिए विपरीत ग्रह स्थति वाला दिन है अगर आपको कोई किसी तरह के काम का या इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव आये तो अभी टालना ही ठीक रहेगा नहीं तो हो सकता है आगे चलकर आपके साथ धोखा हो जाये सावधानी से दिन बिताये.

🌹-वृषभ राशि--🌹
उपाय-""ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः "" 
आज प्रेम के लिए उत्तम दिन है। रुके हुए कार्य समय पर पूरे होने से आत्मेविश्वास बढ़ेगा. आज का दिन अच्छा है अगर किसी से आपका प्रेम सम्बन्ध है तो आज आपको अपने साथी के साथ अच्छा टाइम बिताने का मौका मिलेगा सगाई आदि के लिए भी आज बात को आगे बधाई जा सकती है विवाहित लोगो के लिए दिन अच्छा है.

🌹-मिथुन राशि-🌹
उपाय--"ॐ कलीं केशवाय नमः ""
आज का दिन ठीक है शत्रु आपके साथ में हरकत करेगा तो वो मुह की ही खायेगा लेकिन आज आपको सावधान भी रहना पड़ेगा किसी की चापलूसी से प्रभावित नहीं होना है  सब लोगो से मिलते समय ध्यान रखे की कही भी गवाह न बने.

🌹-कर्क राशि--🌹
उपाय-"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः "" 
आज बहुत अच्छा दिन है शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सफलता हासिल करेगे और अगर कही इंटरव्यू आदि देने जाना है तो जरुर जाये किसी कम्पीटीशन आदि का फॉर्म आदि भरना हो तो आज भरे लम्बी दूरी की यात्रा का प्रोग्राम हो तो आज जा सकते है.

🌹-सिंह राशि--🌹
उपाय--"ॐ सूर्या नारायणाय नमः "" 
आज का दिन आपके लिए थोडा संभल कर व्यवहार करने का है  ओर   अपने परिवार में विचार विमर्श तो जरुर करे लेकिन ध्यान रखे वो बाते बहस में न बदल जाये अभी कोई बड़ा सौदा आदि न करे शांत रहे.आज नाई योजोनाओं से लाभ होगा। 

🌹-कन्या राशि-- 🌹
उपाय-"ॐ कलीं रामाय नमः "" 
आज का दिन आपके लिए शुभ ही है अगर आपको कोई नया काम करने का ऑफर आये तो उसको तुरंत ही स्वीकार कर ले और बिना किसी खास प्रयास के भी आपके आज सभी काम आसानी से बनते चले जायेगे लम्बी यात्रा पर आप जा सकते है.

🌹-तुला राशि--🌹
उपाय-- "ॐ नमः शिवाय नमः ""
आज का दिन आपके लिए शुभ है धनदायक है आज आप कोई नया काम शुरू करने की रूपरेखा तेयार कर सकते है अच्छे और प्रभावशाली लोगो से मुलाकात होगी आज धन मिलने के भी प्रबल योग बने हुए है परिवार में खुशिया बढ़ेगी. पं.संजय शास्त्री

🌹--वृश्चिक राशि-🌹
उपाय--"ॐ श्री गणेशाय नमः "" 
आज  बहुत ही अच्छा है शानदार सफलता प्राप्त कर सकते है मन की इच्छा भी पूरी करने का समय है सोचे समझे सभी काम बन जायेगे कुछ उपयोगी घरेलु वस्तु भी खरीद सकते है.

🌹--धनु राशि--🌹
उपाय-- "ॐ श्री हनुमते नमः ""
आज का दिन ठीक नहीं है किसी के साथ विरोध बढ़ सकता है फिजूल धन खर्ची से मन में चिंता बढ़ सकती है आपके विरोध में शत्रु भी कोई षड़यंत्र कर सकते है किसी के साथ तकरार को आज टालना ही ठीक रहेगा और यात्रा पर न जाए.

🌹--मकर राशि-🌹
उपाय-"ॐ कलीं कृष्णाय नमः "" 
आज का दिन अच्छा है लाभदायक दिन है व्यापर और व्यवसाय में तेज़ी रहेगी काम की अधिकता भी होती और लाभ भी उम्मीद के अनुसार मिल जायेगा आपको आज स्टोक जमा करना हो तो कर सकते है होटल व्यवसायी को लाभ होगा.

🌹--कुम्भ राशि-🌹
उपाय-""ॐ  कलीं गोविन्दाय नमः ""
आज का दिन ठीक ही है क्युकी आज आपको पुराने कामो से लाभ मिलेगा शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न करवा सकते है पुराने कार्यो को पूरा करने का प्रयास करे मित्रो से पूर्ण सहयोग मिलेगा आपके किसी काम की प्रशंसा भी होगी.

🌹-मीन राशि-🌹
उपाय-"" ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय, जय श्री राधे राधे राधे""
आज का दिन आपके लिए अच्छा दिन है आज आपका मन प्रफुल्लित रहेगा अब धीरे धीरे आपके काम भी सुधरने शुरू हो जायेगे पुराने रुके अटके काम पुनः शुरू करे पुराणी समस्या का निवारण हो जाएग पूजा पाठ में रूचि बढ़ेगी.आज सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा ।
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.