Budhwa Mangalwar 2024: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का बड़ा महत्व होता है. इसमें भगवान विष्णु के साथ ही संकटमोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है. भक्तों को इसका कई गुणा फल प्राप्त होता है. ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बुढ़वा या बड़ा मंगल (Bada Mangal) कहा जाता है. इसी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बजरंगबली की पूजा (Bajrangbali Puja) करने से घर में सुख समृद्धि आती है. दुखों का नाश होता है. व्यक्ति पर विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कब है ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगलवार, पूजा विधि, तिथि और इसका महत्व...
इस दिन है बड़ा मंगल (Bada Mangal 2024 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, 22 मई की शाम को 6 बजकर 48 मिनट पर वैशाख पूर्णिमा शुरू होगी, जो 23 मई की शाम 7 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी. इसके साथ ही शाम साढ़े सात बजे से ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष का आरंभ प्रतिपदा तिथि आरंभ हो जाएगी. ज्येष्ठ मास 24 मई 2024 से आरंभ हो रहा है. इसलिए बुढ़वा मंगल 28 मई 2024 को पड़ रहा है.
इस दिन पड़ रहे बुढ़वा मंगल
28 मई के अलावा बुढ़वा मंगल ज्येष्ठ माह के 4 जून, 11 जून और 18 जून को पड़ेंगे. इनमें हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का विशेष फल प्राप्त होगा. हनुमान जी व्यक्ति के सभी संकटों को दूर कर सुख और समृद्धि बढ़ाएंगे.
यह है बड़े मंगल का महत्व
हिंदू धर्म बड़े मंगल का विशेष महत्व है. इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान हनुमान पहली बार अपने प्रभु श्री राम से मिले थे. इसके साथ ही भगवान बजरंगबली ने भीम का घमंड तोड़ दिया था. इस दिन भगवान की सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन लाल या फिर नारंगी रंग का चोला चढ़ाने से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.