Weekly Horoscope (12-19 Feb): मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, जानिए सभी 12 राशियों के क्या कहते हैं सितारे

Written By ऋतु सिंह | Updated: Feb 12, 2023, 11:09 AM IST

Weekly Horoscope:  मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह

Weekly Horoscope: इस सप्ताह सभी 12 राशियों का हाल कैसा होगा? किसकी किस्मत चमकेगी और किसे नई मुसीबतों का सामना करना होगा, जान लें

डीएनए हिंदीः रविवार 12 फरवरी से रविवार 19 फरवरी तक सभी राशियों के सितारे उन्हें क्या-क्या रंग दिखाएंगे, चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें.

मेष राशि (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह किस्मत को चमकाने वाला साबित होगा. दोस्त या किसी प्रियजन का साथ मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही किसी भी तरह की परेशानी का हल निकलने वाला है. आपके सिर से बहुत बड़ा बोझ हटेगा. इस सप्ताह भाग्य प्रबल होगा और सौभाग्य का साथ रहेगा. बिजनेस और नौकरीपेशा लोगों के लिए नए अवसर खुलेंगे और लाभ योग से मन भी प्रसन्न रहेगा. करियर-कारोबार की दिशा में किए गये प्रयास सफल होंगे. धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे. हर कार्य में मनचाही सफलता प्राप्त होगी.

महिलाओं के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. घर और बाहर दोनों जगह उनका मान-सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है. इस दौरान मेष राशि के जातकों का मन धार्मिक-सामाजिक कार्य में खूब लगेगा. सप्ताह के अंत तक संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और आप अपने लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे. सेहत सामान्य और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.

उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की लाल पुष्प चढ़ाकर उनकी चालीसा का पाठ करें. 

वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि के जातकों को लिए ये सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. जातकों को आपसी संबंधों और सेहत दोनों ही परेशान करेंगे. बीमारी या किसी पुराने रोग उभरने से मन परेशान रहेगा. वहीं संबंधों में भी कुछ मनमुटाव हो सकता है, पति-पत्नी से लेकर भाई-बहन किसी के साथ भी आपका संबंध बिगड़ सकता है. सेहत और संबंधों को बिगड़ने से रोंके और समस्या की अनदेखी न करें. अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करने की कोशिश करनी चाहिए. स्वजनों का अपेक्षा के अनुरूप सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा दु:खी रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछेक समस्याएं आ सकती हैं. उन्हें अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. इस दौरान युवा प्रोफेशनलों पर थोड़ा दबाव बना रहेगा. यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो जल्दबाजी में बात बिगाड़ने की बजाय आपको उचित समय आने का इंतजार करना चाहिए. यदि आप पहले से प्रेम संबंध में बने हुए हैं तो अपनी लव लाइफ में किसी भी प्रकार की गलतफहमी पैदा न होने दें. कठिन समय में जीवनसाथी का साथ संबल प्रदान करेगा. 

उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग पर सफेद चंदन लगाकर रुद्राष्टकं का पाठ करें. 

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है. इस सप्ताह आपको करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त तो होंगे लेकिन सेहत या घरेलू परेशानियों के चलते आप उसका पूरा लाभ उठाने में कामयाब नहीं हो पएंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहने वाला है. बाजार में फंसे धन को निकालने में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. यदि आप किसी के साथ मिलकर नया काम करने की सोच रहे हैं या फिर आप पहले से पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं तो धन के लेन-देन आदि में खूब सावधानी बरतें. सप्ताह के मध्य में आपको बेकार के झमेले में पड़ने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करने की जरूरत रहेगी. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाही सफलता के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की मरम्मत आदि में जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है. जिसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है. प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं और मजबूरियों की अनदेखी न करें. खट्टी-मीठी तकरार के साथ वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा.

उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी जल दें और शुद्ध घी का दीया जलाएं. बुधवार के दिन किसी किन्नर को श्रृंगार का सामान दान करें. 

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने सोचे हुए काम को समय पर पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम, प्रयास और समय के प्रबंधन की जरूरत रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको करियर या कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा के दौरान आप अपने सामान और सेहत का खूब ख्याल रखें अन्यथा आपको दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं. इस दौरान आपको पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, ऐसे में अपना खानपान सही रखें. नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र से जुड़े सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलना होगा, तभी आप अपने टारगेट को समय पर पूरा करने में कामयाब हो पाएंगे. सप्ताह के उत्तरार्ध में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है. इस दौरान बेवजह की चीजों में पैसा बर्बाद करने से बचें, अन्यथा बाद में आपको उधार मांगने की नौबत आ सकती है. कर्क राशि के जातक इस सप्ताह वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. वहीं शादीशुदा लोगों की जिंदगी में जीवनसाथी का पूरा सहयोग बना रहेगा. 

उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें.  

सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा गम और थोड़ी खुशी लिए है. सप्ताह की शुरुआत में जहां आपको सेहत से संबंधित कुछेक समस्याएं झेलनी पड़ सकती है तो वहीं इस दौरान करियर और कारोबार से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है. जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में थे, उन्हें इस दौरान बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. यदि किसी बात को लेकर आपके अपनों के साथ संबंध बिगड़ गए थे तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से सभी गलतफहमियां दूर हो सकती हैं. सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही साथ जोखिम भरे निवेश से भी बचना चाहिए. इस सप्ताह घरेलू महिलाओं पर कामकाज का ज्यादा बोझ बना रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी जिसकी मदद से लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. 

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. 

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में कामकाज की व्यस्तता बनी रहेगी, जिसके चलते आप अपनों के लिए कम समय निकाल पाएंगे. व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है. वहीं नौकरीपेशा लोगों पर भी कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बना रहेगा. भूमि-भवन से जुड़े विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के बातचीत के माध्यम से सुलझाना उचित रहेगा. सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध आपके लिए थोड़ा राहत भरा रहने वाला है.

इस दौरान आपके कामकाज में आ रही दिक्कतें दूर होंगी और स्वजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कमीशन एवं मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनकूल रहेगा. उनके नेटवर्क में वृद्धि और किए प्रयास में मनचाही सफलता मिलेगी. जो लोग किसी बीमारी से पीड़ित चल रहे थे, उनकी सेहत में सुधार होगा. यदि आपके लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो किसी मित्र की मदद से गलतफहमियां दूर होंगी और प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. 

उपाय: प्रतिदिन गणपति की उपासना एवं बुधवार के दिन साबुत मूंग का दान करें.

तुला राशि (Libra)

तुला राशि वालों को इस हफ्ते लाभ ही लाभ मिलने जा रहा है. जो लोग अच्छे पदों पर है वे निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहेगें. वर्कस्पेस में आने वाली कुछ बड़ी परेशानियों को हल करने में सफलता प्राप्त करेगें. विदेश यात्रा का भी योग बना हुआ है. दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कत आ सकती है. जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है.संतान का सुख प्राप्त होगा. जो लोग रिलेशनशिप हैं वे इस हफ्ते अपने रिश्ते की बात घर परिवार में शेयर कर सकते हैं. विद्यार्थियों को मोबाइल स्क्रिन टाइम को कम करना होगा. नहीं तो दिक्कत हो सकती है.

यह सप्ताह डॉक्टर, वैद्य, वकील, कंसल्टेंट, परीक्षाा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों के लिए शुभ रहने वाला है. किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से छात्रों, युवाओं और बेरोजगार लोगों को नई दिशा मिलेगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. यदि आप प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे थे तो उसमें आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी. परिजन आपकी प्रेम पर विवाह की मुहर लगाने के लिए राजी हो जाएंगे. परिवार के लोगों और जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. हंसी-खुशी के पल बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे. 

उपाय: दैनिक पूजा में श्रीसूक्त का पाठ करें और किचन में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं. 
 
वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस हफ्ते आपको अपने व्यवहार पर विशेष ध्यान देना होगा. दूसरों का अपमान न करें और क्रोध और अहंकार से दूर रहें. सप्ताह के मध्य में शत्रु परेशान कर सकते हैं. कोई भी गलती न करें. दूसरों की निंदा करने से बचें. जीवनसाथी की सलाह मुसीबतों से निकालने में मददगार साबित होगी. धन के मामले में कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होगें. विद्यार्थी गलत संगत से बचें. नहीं तो कोर्ट कचहरी का भी चक्कर लगाना पड़ सकता है.

घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है. घर या कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान आपसी बातचीत के माध्यम से निकालना बेहतर रहेगा. इस दौरान किसी पर झूठे आरोप या छींटाकशी करने से बचें, अन्यथा इससे आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा. प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा. हालांकि आपको स्वयं की सेहत का भी खूब ख्याल रखने की जरूरत बनी रहेगी. 

उपाय: प्रतिदिन संकटमोचक हनुमान जी की पूजा एवं बजरंग बाण का पाठ करें. 

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए 16 जनवरी से शुरू हो रहा सप्ताह घर परिवार में खुशियां लेकर आ रहा है. किसी समारोह में भाग लेने का मौका मिल सकता है. ऑफिस में आपके लिए तालियां बज सकती है. व्यापार में नई डील फाइनल कर सकते हैं. दूसरों की बातों में न आएं. नहीं तो लव पार्टनर से संबंध खराब हो सकते हैं. विद्यार्थियों को कठोर अनुशासन का पालन करना होगा. तभी टास्क पूरे कर पाएंगे.

यदि आप लंबे समय से नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है. सप्ताह के अंत तक आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. संचित धन में वृद्धि होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों की कारोबार बढ़ाने की कामना पूरी हो सकती है. खास बात ये कि इसमें आपको स्वजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. उन्हें मनचाहा पद या कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव लाइफ अच्छी चलेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. 

उपाय: प्रतिदिन विधि-विधान से श्री लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा करें एवं केसर का तिलक लगाएं. 

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों के लिए पूरे सप्ताह विशेष होने जा रहा है. इस हफ्ते आपकी राशि में सूर्य और शनि की युति देखने को मिल रही है. पुराने गिले-शिकवों को दूर करने में सफल रहेगें. जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है. वो दूर हो सकती है. विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेगें. ऑफिस में बॉस की कृपा बनी रहेगी. वर्कस्पेस पर आप छाए रहेगें. निवेश हासिल करने में सफल रहेगें. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. सेहत के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है.

आप लंबे समय से अपने प्रमोशन या मनचाही जगह पर ट्रांसफ़र के लिए प्रयासरत हैं तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है. इस सप्ताह आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए विचार एवं प्रस्ताव सामने आएंगे. व्यवसाय में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे आपका मन कारोबार में खूब लगेगा. यदि आप किसी कंपटीशन की तैयारी में जुटे हुए हैं तो आपको परिश्रम करने पर उसके पूरे परिणााम प्राप्त होंगे. कामकाजी महिलाओं के जीवन में आ रही अड़चनें दूर होंगी और उन्हें घर-परिवार के साथ कार्यक्षेत्र में पूरा सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. 

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की उपासना एवं महामृत्युंजय मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जप करें. 


कुंभ राशि (Aquarius)

16 जनवरी से सप्ताह आरंभ हो रहा है. और 17 जनवरी 2023 को शनि का गोचर आपकी राशि में हो रहा है. शनि का यह राशि परिवर्तन बहुत ही विशेष माना जा रहा है. और इस साल के प्रमुख गोचरों में से एक है. इस दौरान कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं. काम का बोझ बढ़ सकता है. लेकिन कुछ चीजों में लाभ होगा. व्यापार में प्रगति के मार्ग खुलेंगे. बाजार में आपकी स्थिति धीरे-धीरे सुधरेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ससुराल पक्ष से विवाद न रखें. विद्यार्थी परिश्रम का फल प्राप्त करेगें. सप्ताह के अंत में यानि 22 जनवरी को शुक्र का प्रवेश आपकी राशि में होगा. जो सुख समृद्धि में वृद्धि करेगा. 

घर हो या फिर समाज, आपकी बात को लोग गंभीरता से सुनेंगे. यदि कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो उसमें फैसला आपके हक में आ सकता है. पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात होगी.  भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. यह सप्ताह विद्यार्थी वर्ग के लिए भी शुभ साबित होगा. उच्च शिक्षा की प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी. सिंगल लोगों के जीवन में किसी का प्रवेस हो सकता है, वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे. सेहत सामान्य रहेगी. 

उपाय: प्रतिदिन हनुमत उपासना और श्री सुंदरकांड का पाठ करें.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों को इस हफ्ते अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा. इस आदत के कारण कोई मित्र आपको धोखा भी दे सकता है. निवेश में सावधानी बरतें. हानि का योग बना है. बिना सोचे समझे और बिना सलाह के कोई भी महत्वपूर्ण कार्य न करें. जॉब बदलने की सोच सकते हैं. नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें. ऑफिस में ट्रांसफर या प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. विद्यार्थी सफलता प्राप्त होगें. रूके रिजल्ट जारी हो सकते हैं. लव रिलेशनशिप के लिए ये सप्ताह अच्छा है. विवाह की डेट फाइनल कर सकते हैं.

नौकरीपेशा लोगों को भी करियर को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महिला मित्र की मदद से मनचाही जगह पर नौकरी या कॉनट्रैक्ट पाने का सपना पूरा हो सकता है. आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और संचित धन में बढ़ोत्तरी होगी. घर-परिवार के संबंध में आपके द्वारा लिए गए फैसले की सभी सराहना करते नजर आएंगे. आमजन का आप पर विश्वास बढ़ेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है. इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति से संबंध बनेंगे. छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि छोड़ दें तो कुल मिलाकर सेहत सामान्य रहेगी. प्रेम संबंध मजबूते होंगे और लव पार्टनर के साथ सामंजस्य बढ़ेगा. परिवार के साथ सुखद पल व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे.  

उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु जी की पूजा करें और मंदिर के पुजारी को गुरुवार के दिन पीले फल और पीले वस्त्र दान करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.