Happy Eid-Al-Fitr 2022: इन शानदार Graphic cards से करें अपनों को ईद मुबारक

Written By मनीष कुमार | Updated: May 03, 2022, 06:45 AM IST

ईद मुस्लिम समुदाय का एक खास त्योहार है. इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को ये कार्ड्स भेजकर दें ईद की दिली मुबारकबाद

रमजान का पाक महीना पूरा होने को है. इस पाक महीने में मुस्लिम लोग 30 दिनों तक साफ मन से रोजा रखते हैं और अल्लाह ताला की इबादत करते हैं. रमजान (Ramadan) के आखिरी दिन चांद दिखने के साथ ही ईद की तारीख तय की जाती है. ईद (Eid) अल्लाह की इबादत का सबसे बड़ा दिन जिसे मुस्लिम लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. ईद की तैयारियां लोग कुछ समय पहले से ही शुरू कर देते हैं. ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं. भारत में 3 मई को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. इस खास दिन आप इन खूबसूरत तस्वीरों और संदेशों के जरिए अपनों को ईद की मुबारकबाद और बधाई दे सकते हैं.


अच्छा करना चाहता हूं, दूसरों का भला करना चाहता हूं,

इस ईद पर आपसे मिलकर, ईद मुबारक कहना चाहता हूं.

 

रात को नया चांद मुबारक, 
चांद को चांदनी मुबारक, 
फलक को सितारे मुबारक, 
सितारों को बुलन्दी मुबारक, 
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक. 

 

ईद मुबारक हो आपको ,
ढ़ेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको.

 

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक.

 

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक.

 

खुदा करे कि हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला सुहानी शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चहरे से मुस्कान,
हर दिन ऐसे मेहमान बनकर आए.
चांद रात मुबारक !

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

 

हर खुशी आपके पास आ जाए,
हर दुःख दर्द आपसे दूर हो जाए,
इस ईद पर यही दुआ है हमारी,
आप पर खुशियों की बौछार हो जाए. 
ईद मुबारक !