डीएनए हिंदी: Bhadrapada Month 2022- चतुर्मास का दूसरा महीना भाद्रपद मास शुरू हो चुका है. इस पवित्र मास में भगवान श्री कृष्ण और गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार 12 अगस्त से भाद्रपद मास शुरू हो चुका है. इस महीने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी, हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, कजरी तीज जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार (Bhadrapada Month 2022 Vrat and Tyohar). शास्त्रों में भी भाद्रपद मास को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है इसलिए इसके कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं. जिनका पालन करने से व्यक्ति को सुख और समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस पवित्र महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
भाद्रपद मास में क्या करें (Bhadrapada Month 2022 Do These Thing)
भाद्रपद मास में सबसे जरूरी है जानना है यह महीना भगवान श्री गणेश और श्री कृष्ण को समर्पित इसलिए इस महीने में पूजा पाठ करना चाहिए और सात्विक भोजन करना ही उत्तम माना जाता है. इसके साथ इस मास में गाय का दूध सेवन करें. नदियों में स्नान करें और जरूरतमंद लोगों को दान देना चाहिए. प्रातः काल पूजा के साथ भगवान श्री कृष्ण और श्रीगणेश के मंत्रों का शुद्ध उच्चारण अवश्य करें. हो सके तो मंदिर जाकर या घर पर दिन में एक बार श्री गणेश चालीसा श्री कृष्ण चालीसा का पाठ अवश्य करें.
Surya Shukra Yuti 2022: सूर्य और शुक्र का योग बदलेगा राशियों की किस्मत
भादो मास में इन चीजों को करने से बचें (Bhadrapada Month 2022 Not to do List)
शास्त्रों के अनुसार भादो मास में गुड़, दही या इनसे बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे सेहत को नुकसान हो सकता है. साथ ही इस पवित्र महीने में लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा का सेवन कदापि नहीं करना चाहिए. यह पूजा-पाठ में विघ्न पैदा कर सकता है. इस पवित्र मास में इस बात का भी ध्यान रखें कि दूसरे का दिया हुआ चावल या नारियल के तेल का इस्तेमाल किसी भी प्रकार से ना किया जाए. इससे घर में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. साथ ही भादो मास में बाल कटवाना वन नमक खाना अशुभ माना जाता है.
Mangal Gochar 2022: आज होगा इस लाल ग्रह का गोचर, इन 3 राशियों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.