Chanakya Niti: कभी भी ऐसे लोगों से न करें Friendship, मिट्टी में मिल सकती है आप की साख

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 13, 2022, 02:21 PM IST

चाणक्य नीति

आचार्य चाणक्य ने मित्रता के विषय में कुछ खास बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है. आइए जानते हैं कि जीवन में किन लोगों से मित्रता करनी चाहिए.

डीएनए हिंदी: चाणक्य नीति(Chanakya Niti) ने कई प्रकार के रहस्यों से पर्दा उठाया है. जीवन, सत्य, परिवार जैसे बारीक विषयों को भी आचार्य चाणक्य ने अपने ज्ञान से अभिभूत किया है. चाणक्य नीति(Chanakya Updesh) के अनुसार मित्रता में भी कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. वह इसलिए क्योंकि अच्छा और पारदर्शी मित्र किसी उपहार से कम नहीं है. लेकिन जब मित्र शत्रु का रूप धर लेता है तब उससे बड़ा विश्वासघात कुछ नहीं होता है. इसीलिए आचार्य चाणक्य ने मित्रता(Friendship) के विषय में कुछ खास बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है. 

आचार्य चाणक्य ने श्लोक(Chanakya Niti Shloka) के रूप मे सच्चे और चालबाज मित्र की परिभाषा को वर्णित किया है, आइए जानते हैं कि जीवन में किन लोगों से मित्रता करनी चाहिए:

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में इन लोगों से विवाद मोल लेना पड़ सकता है भारी

परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्।
वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं विषकुम्भम्पयोमुखम् ।।

आचार्य चाणक्य द्वारा रचित इस श्लोक का अर्थ है कि ऐसे लोगों से बचने का प्रयास करें जो आपके मुंह पर मीठा बोलते हैं, परंतू पीठ पीछे आपके खिलाफ षड्यंत्र करते हैं और हानि पहुंचाने की योजना बनाते हैं, चाणक्य नीति के अनुसार ऐसा करने वाले तो उस विष के घड़े के समान है जिसकी उपरी सतह दूध से भरी हुई है. इसके साथ आचार्य ने बुरे और अच्छे मित्र में अंतर बताया है.

यह भी पढ़ें: Life Hacks : दूसरों के सामने न करें इन 4 बातों की चर्चा, हो सकता है नुकसान!

न विश्वसेत्कुमित्रे च मित्रे चापि न विश्वसेत् ।
कदाचित्कुपितं मित्रं सर्वगुह्यं प्रकाशयेत् ।।

चाणक्य नीति के इस श्लोक अनुसार एक बुरे मित्र पर कदापि विश्वास ना करें, साथ ही साथ एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें, क्योंकि यदि वह किसी कारणवश आपसे नाराज हो जाते हैं तो आप के सभी रहस्य खुलने की संभावना बढ़ जाएगी. आचार्य चाणक्य के अनुसार मित्रता करते समय विशेष सतर्क रहना चाहिए. यदि सही मित्र न हो तो हानि का विश्वासघात का खतरा बढ़ जाता है. 

आचार्य चाणक्य द्वारा यह भी बताया गया है कि स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाकर रखें. वह इसलिए क्योंकि यह सिर्फ स्वार्थ का पीछा करते हैं. इसलिए स्वार्थी लोग अपने हितों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे में आपकी मित्रता खतरे में पड़ सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

चाणक्य नीति आचार्य चाणक्य Friendship