Chanakya Niti: कर रहे हैं परीक्षा की तैयारी तो ध्यान में रखें आचार्य चाणक्य की ये बातें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 26, 2022, 06:53 PM IST

चाणक्य नीति

Chanakya Niti ने न केवल समाज का मार्गदर्शन किया बल्कि उन्होंने अच्छा व्यक्ति बनने के लिए भी प्रेरित किया.

डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य को आधुनिक युग का गुरु माना जाता है. उन्होंने अपनी नीतियों (Chanakya Niti ) ने न केवल समाज का मार्गदर्शन किया बल्कि उन्होंने अच्छा व्यक्ति बनने के लिए भी प्रेरित किया. आचार्य चाणक्य की इन्हीं नीतियों से चन्द्रगुप्त मौर्य मगध देश के सम्राट बनें. उन्होंने राजनीति, अर्थनीति के साथ जीवन नीतियों को बड़े सरल तरीके से चाणक्य नीति में सम्मिलित किया.

योनाओं को गुप्त रखें

चाणक्य नीति में छात्रों को यह सुझाव दिया गया है कि उन्हें अपनी योजनाओं को हमेशा गुप्त रखना चाहिए. किसी की नजर में आए बिना अपना कार्य करते रहना चाहिए. इससे किसी को आपकी तैयारी का पता नहीं चल पाएगा. 

तैयारी शुरू करने से पहले घबराएं नहींं- Chanakya Niti

छात्रों को किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले घबराना नहीं चाहिए और न ही उससे भागना चाहिए. ऐसा करने से आप कभी सफलता को हासिल नहीं कर पाएंगे और घबराहट के कारण परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. इसलिए आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ईमानदारी से कार्य करने वाले लोग ही विजयी होते हैं. 

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य द्वारा बताई इन 6 बातों को हमेशा रखें याद

दूसरों की गलती से सीखें

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को अपनी और दूसरों की गलती से सीखना चाहिए. अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो वह आने वाले परीक्षा के लिए अधिक लगन से तैयारी करेंगे और सफलता हासिल करेंगे. 

अच्छी संगत को अपनाएं- Chanakya Niti

छात्र को हमेशा अपनी संगत अच्छी रखने का प्रयास करते रहना चाहिए. बुरी संगत में रहने वाला छात्र कभी भी सफलता हासिल नहीं कर पाता है क्योंकि इससे विद्यार्थियों के खुद भी बुरी आदतों का शिकार होने की सम्भावना बनती है. 

Chanakya Niti: अच्छे बॉस और लीडर बनने के लिए अपनाएं आचार्य चाणक्य के ये गुण

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.