trendingNowhindi4024520

Chanakya Niti: शत्रुओं पर इस तरह पा सकते हैं विजय, चाणक्य नीति की इन बातों का रखें ध्यान

रणनीति, कूटनीति व धर्मनीति के द्वारा Chanakya Niti में यह समझाया गया है कि जीवन में किस नीति को अपनाने से शत्रुओं पर जीत हासिल कर सकते हैं.

Chanakya Niti: शत्रुओं पर इस तरह पा सकते हैं विजय, चाणक्य नीति की इन बातों का रखें ध्यान
चाणक्य नीति

डीएनए हिंदी: मनुष्य के जीवन में चाणक्य नीति ( Chanakya Niti ) का बहुत महत्व है. वह इसलिए क्योंकि आचार्य चाणक्य ने जीवन में कुछ ऐसे विषयों के बारे में बताया है जिनसे आप सफलता हासिल कर सकते हैं. रणनीति, कूटनीति व धर्मनीति के द्वारा चाणक्य नीति में यह भी समझाया गया है कि जीवन में किस नीति को अपनाने से शत्रुओं ( Enemy ) पर जीत हासिल कर सकते हैं और उनपर हार मानने का दबाव बना सकते हैं. चाणक्य नीति के इस भाग में जानते हैं उन बातों को जिनसे आप कभी अपने शत्रुओं से कमजोर महसूस नहीं करेंगे.

Chanakya Niti: शत्रु के उकसावे में न आएं 

चाणक्य नीति के अनुसार कभी भी शत्रु के उकसावे में प्रतिद्वंदी को नहीं आना चाहिए. आप का मनोबल गिराने का प्रयास वह जरूर करेगा. लेकिन ऐसी विपरीत स्थितियों में भी आपको शांत रहना चाहिए और रणनीतिबद्ध तरीके से कार्य करना चाहिए. इससे शत्रु आपकी ना तो कमजोरी पकड़ पाएगा और ना ही आप को पराजित कर पाएगा.

शत्रु पर कभी भरोसा न करें 

अगर शत्रु आपके करीब आने की कोशिश कर रहा है तो उससे बचकर रहें और बिल्कुल भी भरोसा ना करें. वह इसलिए क्योंकि आपका शत्रु कभी भी अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करेगा और अवसर प्राप्त करते ही धावा बोल देगा.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: विद्यार्थियों के लिए वरदान हैं आचार्य चाणक्य की ये खास बातें

सभी जानकारी हासिल करें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अधिक से अधिक जानकारी आपकी रणनीति के लिए बहुत आवश्यक है. ऐसा करने के लिए अगर शत्रु से मित्रता भी करनी पड़े तो कर लेना चाहिए. इससे आप अपने शत्रु को करीब से जान सकते हैं और उसे पराजित कर सकते हैं.

 घायल शत्रु को पीछे ना छोड़ें 

घायल अवस्था में शत्रु को कभी भी पीछे छोड़ना नहीं चाहिए. वह इसलिए क्योंकि घायल शत्रु भी बहुत ज्यादा खतरनाक होता है और वह पहले के मुकाबले अधिक आक्रामक रूप ले सकता है. ऐसे में शत्रु को पराजित करें और उसे दोबारा हमला करने की हिम्मत ना दें. 

यह भी पढ़ें: Chankya Niti: सैंकड़ों मूर्ख संतान से अच्छा है एक गुणी संतान हो

शत्रु की कमजोरी का पता लगाएं

आपको शत्रु की कमजोरी का समझ होना चाहिए. उसकी प्रत्येक गतिविधि को चिन्हित करें. इससे आप हमले से पहले ही उसे करारा जवाब दे सकते हैं. यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कमजोर शत्रु कब बलवान हो जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.